Adani Shares Surge: अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप में 76,800 करोड़ रुपये जोड़े

मंगलवार को अदाणी की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी, उस गिरावट से शेयर रिकवर हुए.

Source: Reuters

शेयर बाजार में मंगलवार को आई भारी गिरावट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 5-11% तक की तेजी देखने को मिली है, अंबुजी सीमेंट्स, अदाणी टोटल गैस, NDTV और अदाणी विल्मर के शेयर भी मंगलवार की गिरावट के बाद रिकवर हुए हैं.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में 5-11% तक की तेजी

Also Read: LIC Adani Portfolio: अदाणी शेयरों में तेजी से LIC मालामाल! 1 साल में 63% बढ़ा पोर्टफोलियो

मंगलवार की गिरावट से रिकवर हुए अदाणी शेयर

मंगलवार को अदाणी की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी. अदाणी पोर्ट्स 20% टूटा, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन, NDTV, अदाणी टोटल गैस 12% से 18% तक गिरे थे, इस गिरावट के चलते अदाणी ग्रुप कंपनियों की मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये कम हो गई थी. आज ज्यादातर अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी के बाद अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप भी करीब 76,800 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है. फिलहाल अदाणी ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के ऊपर है.

इसके पहले इसी हफ्ते सोमवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी भी देखने को मिली थी. जिससे अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था, ये लेवल अदाणी ग्रुप कंपनियों ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के पहले बनाया था. इस मुकाम को फिर से हासिल करने में अदाणी ग्रुप की सभी लिस्डेट 10 कंपनियों को 500 दिनों से ज्यादा का वक्त लगा.अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स ने नया ऑल टाइम हाई भी बनाया था.

Also Read: Adani Regains MCap: अदाणी ग्रुप कंपनियों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप प्री-हिंडनबर्ग लेवल पर पहुंचा

जरूर पढ़ें
1 Adani Shares Surge: अदाणी शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, अदाणी पावर 9% उछला, दो दिन में मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ बढ़ा
2 Adani Group Stocks Surge: अदाणी ग्रुप शेयरों में रही शानदार तेजी, मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये के पार