Adani Regains MCap: अदाणी ग्रुप कंपनियों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप प्री-हिंडनबर्ग लेवल पर पहुंचा

सोमवार को अदाणी ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप एक बार फिर 19.1 लाख करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया है, जो उसने हिंडनबर्ग के लगाए आरोपों से पहले बनाया था.

Source: Adani Group

अदाणी ग्रुप की कंपनियों (Adani Group Companies) ने अब सभी विषमताओं और जटिलताओं को दरकिनार करते हुए, उस मुकाम को फिर से हासिल कर लिया है, जो अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग के आरोपों की वजह से ग्रुप ने खो दी थी.

अदाणी ग्रुप कंपनियों की जोरदार वापसी

सोमवार को अदाणी ग्रुप कंपनियों का कुल मार्केट कैप हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले के स्तर पर आ चुका है. 24 जनवरी, 2023 को हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप के खिलाफ अपनी रिपोर्ट जारी की थी, जिसके बाद ग्रुप की कंपनियों में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी.

सोमवार को अदाणी ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप एक बार फिर 19.1 लाख करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया है, जो उसने हिंडनबर्ग के लगाए आरोपों से पहले बनाया था. इस मुकाम को फिर से हासिल करने में अदाणी ग्रुप की सभी लिस्डेट 10 कंपनियों को 500 दिनों से ज्यादा का वक्त लगा.

Also Read: Adani-Hindenburg: अदाणी एंटरप्राइजेज हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान से पूरी तरह उबरी

सोमवार की सुबह अदाणी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है. अदाणी पोर्ट्स 9% ऊपर है, अदाणी एंटरप्राइजेज में 6.5% की तेजी है, अदाणी पावर 15% चढ़ा है, अदाणी ग्रीन में भी 11% का उछाल और अदाणी टोटल गैस 10% ऊपर है.

जरूर पढ़ें
1 Jefferies on Adani Group: ग्रोथ की लंबी छलांग को तैयार अदाणी ग्रुप, 100 बिलियन डॉलर कैपेक्‍स प्‍लान पर नजर
2 Adani Shares Surge: अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप में 76,800 करोड़ रुपये जोड़े