ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अदाणी टोटल गैस की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी टोटल एनर्जीज ई-मोबिलिटी (Adani TotalEnergies E-mobility) के साथ गुरुवार को एक MoU साइन किया.
इस MoU के जरिए दोनों कंपनियां मिलकर ई-मोबिलिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएंगी. कस्टमर्स के लिए चार्जिंग नेटवर्क, कवरिंग डिस्कवरी, नेविगेशन और ट्रांजैक्शन से जुड़े सारे काम इस करार के तहत होंगे.
इस MoU के बाद, XUV400 कस्टमर्स को ब्लूसेंस+ (Bluesense+) ऐप पर 1,100 चार्जर्स की सुविधा मिल जाएगी.
कस्टमर्स का भरोसा बढ़ेगा
इस करार पर अदाणी टोटल गैस के CEO सुरेश मंगलानी (Suresh Mangalani) ने कहा, 'चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ इस सहयोग से कस्टमर्स का EV टेक्नोलॉजी के प्रति रुझान बढ़ेगा'.
उन्होंने कहा कि इससे भारत अपने जलवायु को सुधारने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी अपनी भागीदारी बढ़ा पाएगा.
कस्टमर एक्सपीरिएंस होगा बेहतर
महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिडेंट विजय नाकरा (Veejay Nakra) ने कहा, 'पार्टनर नेटवर्क और कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लक्ष्य पर हम आगे बढ़ रहे हैं. हम अपने EV इकोसिस्टम को फैलाने के लिए की पार्टनर्स को ऑनबोर्ड कर रहे हैं'.