अदाणी विल्मर ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमें ये कहा गया है कि कंपनी तीन FMCG कंपनियों का अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है.
अदाणी विल्मर ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए ऐसी रिपोर्ट्स को लेकर कहा है कि हम ये स्पष्ट करना चाहेंगे कि कंपनी फूड और FMCG बिजनेस में काम कर रही है, और अपने बिजनेस की ग्रोथ और विस्तार के लिए सामान्य रूप से कई रणनीतिक अवसरों का मूल्यांकन करती रहती है.
अदाणी विल्मर का स्पष्टीकरण
अदाणी विल्मर ने अपने सप्ष्टीकरण में आगे कहा है कि इस स्तर पर, ऐसी कोई महत्वपूर्ण घटना/जानकारी नहीं है जिसके लिए SEBI के सामने किसी तरह के डिस्क्लोजर की जरूरत हो. हम मीडिया में छपे इन आर्टिकल्स को सही नहीं मानते हैं.
इसके अलावा, कंपनी के शेयर कीमतों में उतार-चढ़ाव पूरी तरह से बाजार की स्थितियों के कारण हैं और पूरी तरह से बाजार से चल रहे हैं, कंपनी के प्रबंधन के पास शेयरों प्राइस में उतार-चढ़ाव के कारणों का न तो कोई नियंत्रण है और न ही कोई ज्ञान है. हमने अपने दायित्वों के डिस्क्लोजर पहले भी जारी किए हैं और आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे.
दरअसल, सोमवार को कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अदाणी विल्मर भारत के तेजी से बढ़ते पैकेज्ड कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए तीन FMCG कंपनियों के अधिग्रहण की तैयारी कर रही है.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घरेलू और ग्लोबल निवेशकों की बढ़ती रूचि के साथ, ग्रुप ने भारत के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों पर ध्यान फोकस किया है, इस और अगले वित्त वर्ष में अधिग्रहणों के जरिए FMCG स्पेस में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनाई है.