आदित्य बिड़ला फैशन के शेयर 10% टूटे! कंपनी से बाहर निकलने की फिराक में फ्लिपकार्ट

पिछले 12 महीनों में इसमें 71.10% और इस साल अब तक 72.59% की गिरावट आई है.

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (Aditya Birla Fashion & Retail Ltd.) के शेयर बुधवार को 10% तक टूट गए, वजह बताई जा रही है कि वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ओपन मार्केट लेन-देन के जरिए 582 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकलने की योजना बना रही है.

NDTV प्रॉफिट ने टर्म शीट को देखा और ये समझा कि शेयर बुधवार को फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ब्लॉक डील के जरिए बेचे जाएंगे. फ्लिपकार्ट आदित्य बिड़ला फैशन में 7.3 करोड़ शेयर या 6% हिस्सेदारी बेचने की सोच रहा है. हिस्सेदारी 79.5 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेची जाएगी, जिसका मतलब है कि बिक्री मंगलवार की क्लोजिंग से 7.6% के डिस्काउंट पर 86 रुपये प्रति शेयर होगी.

मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ब्लॉक डील के लिए बुकरनर है. फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट के पास 31 मार्च, 2025 को खत्म तिमाही तक आदित्य बिड़ला फैशन में 7.32 करोड़ शेयर या लगभग 6% हिस्सेदारी थी, जो दर्शाता है कि फर्म कंपनी से बाहर निकल जाएगी.

आदित्य बिड़ला के शेयरों में गिरावट

आदित्य बिड़ला फैशन के शेयर 9.59% गिरकर 77.75 रुपये प्रति शेयर पर आ गए, जो 2 अप्रैल के बाद सबसे निचला स्तर है. सुबह 9:43 बजे तक यह 9.30% की गिरावट के साथ 78 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.

पिछले 12 महीनों में इसमें 71.10% और इस साल अब तक 72.59% की गिरावट आई है. दिन में अब तक कुल ट्रेड वॉल्यूम 30-दिन के औसत से 153 गुना अधिक रही. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी पर नजर रखने वाले 21 एनालिस्ट्स में से छह ने 'खरीद' रेटिंग बनाए रखी है, आठ ने 'होल्ड' की सलाह दी है और सात ने 'बेचें' की सलाह दी है.