अकासा एयर ने दिया 150 'बोइंग 737 मैक्स' विमानों का ऑर्डर, 226 तक पहुंचा आंकड़ा!

अकासा एयर ने गुरुवार को 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर का ऐलान किया, एयरलाइन अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन का विस्तार करना चाहती है.

Source: Twitter/AkasaAir

बोइंग (Boeing) ने आकासा एयर (Akasa Air) से 150 विमानों का ऑर्डर हासिल किया है. कंपनी एयरलाइन को 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 विमान सप्लाई करेगी. बोइंग 2032 तक इन विमानों की डिलीवरी देता रहेगा. जिससे एयरलाइन को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन के विस्तार में मदद मिलेगी. अकासा एयरलाइन ने ऑर्डर की घोषणा विंग्स इंडिया (Wing India) 2024 इवेंट में की है.

इससे पहले 2021 में भी अकासा एयर ने 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था. इस नए ऑर्डर के साथ अकासा एयर अब तक कुल 226 विमानों का ऑर्डर दे चुकी है. एयरलाइन के पास फिलहाल सिर्फ 22 विमानों की फ्लीट है.

अकासा के CEO ने क्या कहा

नए ऑर्डर के बारे में अकासा एयर के CEO विनय दुबे ने कहा कि ये बड़ा और ऐतिहासिक एयरक्राफ्ट ऑर्डर एयरलाइन को इस दशक के अंत तक दुनिया की टॉप 30 एयरलाइंस में शामिल कर देगा.

फ्लीट में नए विमान शामिल करने से हमें अपने ऑपरेशन बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे हमें भविष्य में अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के विस्तार में भी मदद मिलेगी.