शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी, अदाणी ग्रीन और अदाणी पावर 3% उछले

शुक्रवार सुबह 9:43 बजे अदाणी ग्रीन के शेयर 2.96%, जबकि अदाणी पावर के शेयर 2.94% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

Source: Canva

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार की सुबह शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला. सुबह करीब 9:30 बजे सेंसेक्स 0.14% गिरकर 79,109 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 0.15% गिरकर 23,915 पर कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरी ओर अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी गई.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी

अदाणी ग्रुप की कंपनियों की बात करें तो शुक्रवार सुबह 9:43 बजे अदाणी ग्रीन और अदाणी पावर के शेयरों में करीब 3% का उछाल देखा गया. अदाणी ग्रीन के शेयर 2.96%, जबकि अदाणी पावर के शेयर 2.94% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

वहीं अदाणी एनर्जी में 1.43%, अदाणी एंटरप्राइजेज में 1.29%, NDTV के शेयरों में 1.21% और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 1.19% का उछाल देखा गया. अदाणी पोर्ट्स, अदाणी विल्‍मर, अंबुजा सीमेंट्स और ACC के शेयरों में भी तेजी देखी गई.

सामने आईं कई पॉजिटिव खबरें

इस हफ्ते की शुरुआत में, बॉम्बे हाई कोर्ट ने अदाणी ग्रुप के पावर सप्‍लाई कॉन्‍ट्रैक्‍ट को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही याचिकाकर्ता पर 'निराधार' याचिका डालने के लिए 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया.

बीते 12 दिसंबर को, अदाणी ग्रीन एनर्जी ने एक स्‍टेप डाउन सब्सिडियरी कंपनी के माध्‍यम से राजस्थान के जोधपुर जिले के बड़ी सिड में 250 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्‍ट शुरू किया. करीब हफ्ते भर पहले कंपनी ने रिन्‍युएबल एनर्जी जेनरेशन और सप्‍लाई के लिए 4 सहायक कंपनियों को शामिल किया था.

अदाणी पोर्ट्स की बात करें तो हाल ही में जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, नवंबर में कंपनी ने सबसे अधिक 396 जहाजों का मैनेजमेंट संभाला. नवंबर में ही मुंद्रा पोर्ट पर 845 जहाजों की आवाजाही हुई, जो अब तक का सबसे बड़ा मासिक रिकॉर्ड है.

Also Read: पहले पंखा आएगा, फिर बिजली आएगी! चौंकिए मत, रिन्युएबल एनर्जी पर अदाणी ग्रुप का ये खूबसूरत कैंपेन देखिए