अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी सीमेंटेशन मर्जर को BSE, NSE से मिला 'नो ऑब्जेशन'

मर्जर की इस स्कीम के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज को अदाणी सीमेंटेशन के हर 1 शेयर पर अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर मिलेंगे.

अदाणी सीमेंटेशन (Adani Cementation Ltd.) के साथ विलय योजना को लेकर अदाणी सीमेंट्स (Ambuja Cements Ltd.) को BSE की ओर से 'कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं' और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की तरफ से 'कोई आपत्ति नहीं' के साथ एक ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. अदाणी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स के बीच इस विलय प्रस्ताव को जून, 2024 में ही मंजूरी मिल गई थी.

क्या है विलय की स्कीम

1 जनवरी को जारी एक सर्कुलर में कहा गया योजना को कई वैधानिक और रेगुलेटरी मंजूरियां मिलना बाकी है, साथ ही योजना में शामिल कंपनियों के संबंधित शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की सहमतियों की भी जरूरत होगी.

अदाणी सीमेंटेशन अदाणी एंटरप्राइजेज की 100% सब्सिडियरी है. मर्जर की इस स्कीम के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज को अदाणी सीमेंटेशन के हर 1 शेयर पर अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर मिलेंगे. इस तरह कंपनी को अदाणी सीमेंटेशन के 50,000 शेयरों के बदले अंबुजा सीमेंट्स के 87 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. अच्छी बात ये भी है कि इस मर्जर के लिए अंबुजा सीमेंट्स को कोई कैश खर्च नहीं करना पड़ेगा. इस मर्जर के लिए CCI, NCLT, SEBI सहित सभी रेगुलेटरी संस्थाओं की मंजूरी जरूरी होगी.

इससे पहले इसी महीने 13 जून को अंबुजा सीमेंट्स ने 10,422 करोड़ रुपये के एंटरप्राइजेज वैल्यू पर पेन्ना सीमेंट (Penna Cement) के अधिग्रहण का ऐलान किया था.

अदाणी ग्रुप की सीमेंट शाखा कंसोलिडेशन, सस्टेनिबिलिटी और ESG जैसी सीमेंट थीम्स से फायदा उठाने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है. अंबुजा सीमेंट्स का ये कदम दक्षता बढ़ाने, प्रतिस्पर्धी ताकत बढ़ाने और कंप्लायंस प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए है. कंसोलिडेशन, सुव्यवस्थित संचालन और बड़े पैमाने पर उत्पादन क्षमताओं पर कंपनी के फोकस से शेयरधारक लाभान्वित होने के लिए तैयार हैं.