एस्ट्रा माइक्रोवेव में राधाकिशन दमानी की वापसी! वारंट से पूंजी जुटाने की योजना में लिया हिस्सा

प्रमुख निवेशकों में दमानी के भाई और जाने-माने निवेशक गोपीकिशन दमानी इस इश्यू में 49.99 करोड़ रुपये का हिस्सा ले रहे हैं, जो कि 0.60% शेयरहोल्डिंग के बराबर है.

Source: NDTV Profit

राधाकिशन दमानी एक पार फिर एस्ट्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave Products Ltd.) को लेकर चर्चा में हैं. दमानी के पास मार्च 2023 तक कंपनी में 1% से ज्यादा की हिस्सेदारी थी. एस्ट्रा माइक्रोवेव जो कि कन्वर्टिबल वारंट्स के जरिए 174 करोड़ रुपये का फंड जुटाना चाहती है, उन्होंने इस फंड जुटाने की प्रक्रिया में हिस्सा लिया है

एस्ट्रा माइक्रोवेव के बोर्ड ने 864 रुपये प्रति शेयर के सब्सक्रिप्शन प्राइस पर 20.14 लाख कन्वर्टिबल वारंट के आवंटन को मंजूरी दे दी है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 20.5% कम है. वारंट की अवधि 18 महीने से ज्यादा नहीं होगी.

प्रमुख निवेशकों में दमानी के भाई और जाने-माने निवेशक गोपीकिशन दमानी इस इश्यू में 49.99 करोड़ रुपये का हिस्सा ले रहे हैं, जो कि 0.60% शेयरहोल्डिंग के बराबर है.

उनके अलावा अतिम काबरा को 49.99 करोड़ रुपये और रत्नाबली इक्विटी को 24.99 करोड़ रुपये का आवंटन भी किया गया है. प्रोमोटर रेणुका चित्रकार भी इसमें भाग लेंगी और 3.99 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी.

एस्ट्रा माइक्रोवेव रडार और सब-सिस्टम टेक्नोलॉजी में एक प्रमुख कंपनी है. दमानी की इस कंपनी में दिलचस्पी ऐसे समय पर दिख रही है जब कंपनी ने एक दमदार ग्रोथ का अनुमान जारी किया है. कंपनी वित्त वर्ष 2026 में 15-20% रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगा रही है.

दिसंबर 2024 तक इसकी ऑर्डर बुक 2,332 करोड़ रुपये थी, और मैनेजमेंट को अगले वित्त वर्ष तक 20% विस्तार की उम्मीद है. एक्सपोर्ट की तुलना में हाई मार्जिन वाले घरेलू ऑर्डर की बढ़ती हिस्सेदारी को भी स्ट्रक्चरल पॉजिटिव के रूप में देखा जाता है.

वैल्यूएशन के मोर्चे पर, शेयर मौजूदा समय में 76 गुना के ट्रेलिंग प्राइस-टू-अर्निंग रेश्यो पर कारोबार कर रहा है, जो इसके तीन साल के औसत 63 गुना से ज्यादा है. हालांकि, वारंट सब्सक्रिप्शन प्राइस करीब 61 गुना के लोअर मल्टीपल को दर्शाता है.