FMCG कंपनी ITC शेयर में बुधवार को 8.3% का उछाल नजर आया और ये 438 के इंट्राडे हाई तक चला गया. हालांकि बाद में ऊपरी स्तरों से कुछ मुनाफावसूली भी हुई और ये 4% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ.
कंपनी शेयरों में ये उछाल ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) की ओर से 3.5% हिस्सेदारी बेचने के बाद आया है. इस ब्लॉक डील के बाद BAT के शेयरों को बेचने की चिंता खत्म हुई.
BAT ने संस्थागत निवेशकों को ITC के शेयर बेचकर $2.1 अरब यानी करीब 17,482 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
काफी समय से BAT की ओर से ITC में हिस्सेदारी बेचने की खबरें आ रही थीं. BAT ने बुधवार को ब्लॉक डील के जरिए अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेच दी. हिस्सेदारी बेचने से पहले BAT के पास ITC में 29% हिस्सेदारी थी, जो घटकर 25.5% पर आ गई है.
ITC को ट्रैक करने वाले 37 एनालिस्ट में 34 ने कंपनी शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 1 ने बेचने की सलाह दी है.