Brokerage View: BSE, इंद्रप्रस्थ गैस और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

CLSA ने HCL को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह इंद्रप्रस्थ गैस, TVS मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Canva

BSE पर जेफरीज ने HOLD रेटिंग के साथ 3100 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं, CLSA ने HCL को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह इंद्रप्रस्थ गैस, TVS मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

हीरो पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,000 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • अनुमान के मुताबिक Q4 प्रदर्शन

  • मैनेजमेंट के मुताबिक ग्रामीण बाजारों में खरीदारों की वापसी

  • डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार और प्रीमियम/EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर काम जारी

इंद्रप्रस्थ गैस पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 550 रुपये किया

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25-26 के अर्निंग्स अनुमान को 6-7% घटाया

  • EV से जुड़े जोखिम आंकलन जितने बुरे नहीं होंगे

इंद्रप्रस्थ गैस पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 440 रुपये किया

  • 2.7% डाउनसाइड के साथ REDUCE रेटिंग

  • Q4 EBITDA/ नेट प्रॉफिट अनुमान से 17%/13% कम

  • दिल्ली के लिए 4-5% YoY वॉल्यूम ग्रोथ का मैनेजमेंट गाइडेंस

  • DTC का CY25 तक 100% बसों को EVs में बदलने का लक्ष्य

  • FY25-26 अर्निंग्स अनुमान को 6-8% बढ़ाया

KEC इंटरनेशनल पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 829 रुपये

  • शेयर को डाउनग्रेड करके HOLD रेटिंग की

  • Q4 अनुमान के मुताबिक

  • PAT अनुमान से 20% कम

  • सप्लाई और रेड सी से जुड़ी चिंताओं की वजह से सेल्स में गिरावट

  • लंबी अवधि को लेकर सकारात्मक

IT सेक्टर पर CLSA की राय

  • HCL को अपग्रेड करके BUY रेटिंग की, टारगेट प्राइस 1,524 रुपये

  • TCS का टारगेट प्राइस घटाकर 3,868 रुपये किया, 2.5% डाउनसाइड

  • भारतीय IT इंडस्ट्री अर्निंग्स डाउनग्रेड साइकिल में है

  • HCL की ओर से उठाए गए कई सकारात्मक ढांचागत कदमों से उसके मल्टीपल प्रीमियम को सपोर्ट मिलेगा

  • सबसे ज्यादा अपसाइड टेक महिंद्रा और सबसे कम LTI माइंडट्री के लिए है

BSE पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3100 रुपये किया

  • HOLD रेटिंग

  • ऑपरेटिंग EBITDA 45% QoQ बढ़ा

  • SEBI फीस की वजह से अर्निंग्स अनुमान से कम

  • ज्यादा SEBI फीस की वजह से करीबी अवधि के मार्जिन में रूकावटें

  • मध्यम अवधि का आउटलुक बेहतर

  • बिजनेस क्वालिटी पर फोकस

  • रेगुलेटरी जोखिम अहम

HCL टेक पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,524 रुपये

  • शेयर को अपग्रेड करके BUY रेटिंग की

  • 4-5 साल में कई सकारात्मक ढांचागत कदम उठाए

  • मैक्रो आउटलुक और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन से HCL के बिजनेस मॉडल को फायदा

  • ज्यादा डिविडेंड पेआउट

TVS मोटर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,550 रुपये

  • 23% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • 4QFY24 रिजल्ट, आउटलुक पॉजिटिव

  • 2W इंडस्ट्री के लिए अच्छी डिमांड ग्रोथ

  • 2W और 3W में कई लॉन्च होंगे

हीरो मोटर्स पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,500 रुपये

  • 19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • बेहतर मार्जिन ट्रेंड

  • अनुमान में 3-5% की कटौती

हीरो मोटोकॉर्प पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 5,650 रुपये

  • 22% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • अगले तीन साल में मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद

  • EBITDA/ व्हीकल 9,800 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचा

  • ऑवरओल मार्केट शेयर 36% से घटकर 29% पर पहुंची

  • EV, प्रीमियम बाइक और स्कूटर से ग्रोथ बढ़ सकती है

लार्सन एंड टूब्रो पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4,396 रुपये

  • 26% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • कंसोलिडेटेड Q4FY24 रेवेन्यू/EBITDA/PAT ग्रोथ अनुमान के मुताबिक

  • 10% ऑर्डर इनफ्लो ग्रोथ गाइडेंस

  • भारत और मिडिल ईस्ट में कैपेक्स में टॉप पिक

जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
2 Brokerage View: जिंदल स्टील, वरुण बेवरेजेज और जोमैटो पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 Brokerage View: एशियन पेंट्स, टाटा पावर और भारत पेट्रोलियम पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
4 Brokerage View: गोदरेज कंज्यूमर, मेरिको और CG पावर पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
5 Brokerage View: मारुति सुजुकी, BSE और HCL टेक पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?