BSE Sensex Rejig: सोमवार से सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स की एंट्री, विप्रो बाहर

BSE सेंसेक्स इंडेक्स में इन बदलावों का ऐलान तब हुआ था, जब अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. बीते एक साल में अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब दोगुना हो चुका है.

Source: NDTV Profit

देश की दिग्गज IT कंपनी विप्रो का आज BSE सेंसेक्स में आखिरी दिन था. मार्केट क्लोजिंग के बाद विप्रो सेंसेक्स से बाहर हो गई और उसकी जगह पर अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ) सोमवार, 24 जून से सेंसेक्स का हिस्सा होगी. इंडेक्स की अर्धवार्षिक समीक्षा का औपचारिक ऐलान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 24 मई, 2024 को किया था.

सोमवार से सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स 

BSE ने 24 मई को जारी अपनी फाइलिंग में बताया था कि सेंसेक्स से विप्रो (Wipro) को हटाया जा रहा है. इसकी जगह अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) को मिलेगी. इंडेक्स में किए गए सभी बदलाव 24 जून से लागू होंगे.

BSE सेंसेक्स इंडेक्स में इन बदलावों का ऐलान तब हुआ था, जब अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. बीते एक साल में अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब दोगुना हो चुका है. शुक्रवार को भी अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में मजबूती देखने को मिली है. इसने 1486.55 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है.

जून, 2022 में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 714 रुपये तक गिर गया था. इसका मार्केट कैप आज यानी 21 जून, 2024 को 3.2 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया है. NDTV प्रॉफिट की कैलकुलेशन के मुताबिक इंडेक्स में अदाणी पोर्ट्स का वेटेज करीब 1.21% रहेगा. जबकि विप्रो का वेटेज 0.77% था, जो कि इंडेक्स में सबसे कम वेटेज वाले शेयरों की लिस्ट में शुमार है.

सेंसेक्स का Semi-Annual Review

अर्धवार्षिक समीक्षा (Semi-annual review) में बाकी इंडेक्स में भी कई बदलाव किए गए हैं, एक नजर इस पर भी डाल लेते हैं.

  • S&P BSE SENSEX100: REC, HDFC AMC, केनरा बैंक, कमिंस इंडिया और PNB को इंडेक्स में जगह मिली

  • S&P BSE SENSEX100: पेज इंडस्ट्रीज, SBI कार्ड्स, ICICI प्रूडेंशियल, जुबिलेंट फूडवर्क्स, जी एंटरटेनमेंट इंडेक्स से बाहर

  • S&P BSE SENSEX50: डिवीज लैब्स बाहर, इसकी जगह ट्रेंट लेगा. ट्रेंट का शेयर बीते एक साल में 200% से ज्यादा चढ़ चुका है

  • S&P BSE Bankex: यस बैंक और केनरा बैंक इंडेक्स में शामिल होंगे, जबकि AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक बाहर

इंडेक्स में शामिल कंपनियों के वेटेज में भी बड़ा बदलाव किया गया है. NDTV प्रॉफिट की कैलकुलेशन के मुताबिक 24 जून से बदलावों के बाद सेंसेक्स में HDFC बैंक का वेटेज 0.06% गिरकर 13.14% हो जाएगा. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वेटेज 0.05% गिरकर 11.62% रह जाएगा.

जरूर पढ़ें
1 भारत के फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर को लेकर बुलिश हुए ग्लोबल फंड, जून में 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश
2 BSE Sensex Rejig: BSE सेंसेक्स से बाहर होगा विप्रो, अदाणी पोर्ट्स को मिलेगी जगह
3 सेंसेक्स में शामिल होगी अदाणी एंटरप्राइजेज! 1,000 करोड़ रुपये का आएगा निवेश; IIFL रिसर्च का अनुमान