BSE Sensex Rejig: BSE सेंसेक्स से बाहर होगा विप्रो, अदाणी पोर्ट्स को मिलेगी जगह

किए गए सभी बदलाव 24 जून 2024 से लागू होंगे.

Source: NDTV Profit हिंदी

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन को सेंसेक्स में शामिल किया जा रहा है. इसका औपचारिक ऐलान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने कर दिया है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अपने बेंचमार्क S&P BSE सेंसेक्स-30 में बदलाव करने का फैसला किया है. BSE के मुताबिक, सेंसेक्स इंडेक्स से विप्रो (Wipro) को हटाया जा रहा है. वहीं, इसकी जगह अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) को मिलेगी. इंडेक्स में किए गए सभी बदलाव 24 जून से लागू होंगे.

हालांकि, IIFL फाइनेंस ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी एंटरप्राइजेज के सेंसेक्स में शामिल होने की बात कही थी.

क्यों किया गया ये बदलाव?

इंडेक्स में बदलाव करने के लिए आमतौर पर फ्री फ्लोट और मार्केट कैप मुख्य आधार होते हैं. लेकिन इसके साथ ही सेक्टर में कंपनी का परफॉर्मेंस और बीते कुछ समय में कंपनी का रिटर्न, कंपनी का बिजनेस आउटलुक और एक्सपेंशन जैसे मुद्दे भी अहम भूमिका रखते हैं.

अदाणी ग्रुप की टॉप परफॉर्मर कंपनियों में एक अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन अपने सेक्टर की टॉप परफॉर्मर कंपनी है. वहीं टेक कंपनी विप्रो की वित्तीय परफॉर्मेंस बीते कुछ वक्त से खास नहीं रही है और IT सेक्टर में भी कंपनी बहुत अच्छा परफॉर्म करती नजर नहीं आ रही.

Also Read: Adani Ports Q4 Results: मुनाफे में 77% का उछाल, आय भी 19% बढ़ी

और क्या किए बड़े बदलाव?

BSE सेंसेक्स30 के साथ ही BSE100 इंडेक्स में बड़े बदलाव किए गए हैं.

REC लिमिटेड, HDFC AMC, केनरा बैंक, कमिंस इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक को BSE100 इंडेक्स में जगह मिली है. वहीं, पेज इंडस्ट्रीज, SBI कार्ड्स, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जुबिलेंट फार्मा और जी एंटरटेनमेंट को BSE100 इंडेक्स से बाहर किया गया है. ये बदलाव भी 24 जून 2024 से लागू होगा.

BSE सेंसेक्स50 इंडेक्स से डिविस लैब्स की जगह ट्रेंट लिमिटेड का शेयर लेगा.

जरूर पढ़ें
1 BSE Sensex Rejig: सोमवार से सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स की एंट्री, विप्रो बाहर
2 सेंसेक्स में शामिल होगी अदाणी एंटरप्राइजेज! 1,000 करोड़ रुपये का आएगा निवेश; IIFL रिसर्च का अनुमान