CDSL लाइफ हाई पर पहुंचा, बोर्ड से बोनस को मंजूरी मिलने से आया उछाल

कंपनी एक शेयर पर एक शेयर का बोनस दे रही है. बोनस शेयर्स शेयरहोल्डर्स के खाते में 1 सितंबर 2024 तक क्रेडिट हो सकते हैं.

Source : Company Website

सोमवार को CDSL यानी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) के शेयरों में जोरदार उछाल आया और ये अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया. CDSL के शेयरों में ये तेजी बोर्ड से बोनस शेयर्स इश्यू करने को मंजूरी मिलने के बाद आई है. कंपनी 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करेगी. यानी जिसके पास एक शेयर है उसे एक शेयर का बोनस मिलेगा. बोनस शेयर को इश्यू करने के लिए कंपनी अपने रिजर्व का इस्तेमाल करेगी और रीकैपिटलाइज करेगी.

बोनस शेयर इश्यू करने के बाद कंपनी की कैपिटल 209 करोड़ रुपये हो जाएगी और बोनस शेयर्स शेयरहोल्डर्स के खाते में 1 सितंबर 2024 तक क्रेडिट हो सकते हैं.

शेयरहोल्डर्स को तभी बोनस शेयर्स का फायदा मिलेगा अगर उनके पास 23 अगस्त तक कंपनी के शेयर्स हैं और 24 अगस्त को रिकॉर्ड डेट रहेगी.

CDSL का शेयर सोमवार को 5.98% बढ़कर 2,955 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. हालांकि आखिर में 3.56% की बढ़ोतरी के साथ 2,887.50 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार को कंपनी में 30 दिनों के औसत से 1.61 गुना ज्यादा कारोबार हुआ और साथ ही रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 75.39 पर रही.

ये शेयर पिछले 5 कारोबार दिनों में साढ़े 8% और पिछले एक महीने में 26% चढ़ चुका है. जबकि 6 महीने में इसने डेढ़ गुने से ज्यादा यानी 56.5% का उछाल दर्ज किया है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, CDSL पर नजर रखने वाले 9 में से 3 एनालिस्टों ने BUY रेटिंग दी है. तो 5 ने HOLD की सलाह दी. सिर्फ 1 एनालिस्ट ने SELL की सलाह दी.

Also Read: Zomato on Life High: नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा जोमैटो, शेयर में 6% की तेजी