IT शेयरों में आज क्यों रही इतनी तेजी? विप्रो, TCS और टेक महिंद्रा बने टॉप परफॉर्मर

CLSA का कहना है कि FY25 में आगे गाइडेंस में और कटौती नहीं देखने को मिलेगी. साथ ही क्लाइंट से डिस्क्रीशनरी डिमांड में भी स्थिरता है.

Source: Reuters

आज IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से बाजार में आज विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), TCS, LTI माइंडट्री और इंफोसिस के शेयर टॉप परफॉर्मर बने. IT शेयरों में आई इस तेजी की वजह है ब्रोकिंग फर्म CLSA की ओर से किया गया रेटिंग अपग्रेड.

CLSA ने विप्रो को डबल अपग्रेड दिया है. ब्रोकिंग फर्म ने विप्रो को Underperform से सीधा Outperform कर दिया है. जिसकी वजह से विप्रो का शेयर 4% उछलकर रिपोर्ट लिखे जाने तक इंट्राडे में 534.95 रुपये तक चला गया.

साथ ही ब्रोकिंग फर्म ने विप्रो का टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है, जो कि 431 रुपये से बढ़ाकर 607 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है. ये प्राइस अपग्रेड 28 जून के विप्रो के क्लोजिंग प्राइस से करीब 40% ज्यादा है. विप्रो का शेयर बीते एक महीने में 21% से ज्यादा मजबूत हो चुका है.

भारतीय IT सेक्टर पर CLSA की राय

  • विप्रो में डबल अपग्रेड; Underperform से Outperform किया

  • विप्रो का प्राइस टारगेट 431 रुपये से बढ़ाकर 607 रुपये किया

  • टेक महिंद्रा, HCL और विप्रो को को Outperform रेटिंग

  • LTI माइंडट्री की Underperform, TCS की Hold रेटिंग बरकरार

  • FY25 के लिए विप्रो के गाइडेंस में और कटौती नहीं होगी

  • आगे चलकर विप्रो में बायबैक की भी संभावना है

IT शेयर बने टॉप परफॉर्मर 

अब ये डबल अपग्रेड क्यों किया गया, इसके पीछे CLSA का कहना है कि FY25 में आगे गाइडेंस में और कटौती नहीं देखने को मिलेगी. साथ ही क्लाइंट से डिस्क्रीशनरी डिमांड में भी स्थिरता है. साथ ही ब्रोकिंग फर्म ने आगे चलकर विप्रो में बायबैक की भी संभावना जताई है.

विप्रो के अलावा दूसरी IT कंपनियों में भी खरीदारी दिख रही है. टेक महिंद्रा, LTI माइंडट्री, TCS भी 2-3% की मजबूती के साथ ट्रेड करते दिख रहा है. CLSA ने टेक महिंद्रा, HCL टेक और विप्रो को जहां Outperform की रेटिंग दी है, LTI माइंडट्री के लिए Underperform और TCS में Hold की रेटिंग बरकरार रखी है.

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹2,000 करोड़ की बिकवाली, MSCI EM इंडेक्स में HDFC बैंक का वेटेज बढ़ेगा
2 LTIMindtree AGM: SN सुब्रह्मण्यन बने लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन, AM नाइक ने LTTS और LTI माइंडट्री के बोर्ड से भी दिया इस्तीफा
3 विप्रो बोर्ड में अजीम प्रेमजी और उनके बेटे रिशद होंगे शामिल? शेयरहोल्‍डर्स से अनुमति लेगी कंपनी
4 CLSA'S Modi Stocks: BJP चुनाव जीती तो ये 54 शेयर देंगे धमाकेदार रिटर्न