डिफेंस शेयरों में तेजी, अमेरिका के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई डिफेंस डील पर होंगे दस्तखत

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ती गति और कई स्तरों पर रक्षा संबंधों की पृष्ठभूमि में हो रही है.

Source: X / RMO India

डिफेंस शेयरों में आज अच्छी तेजी दिख रही है, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनामिक्स में 1-2% तक की तेजी है. गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका के चार दिन के दौरे पर पहुंचे हैं, इसके बाद आज शुक्रवार को डिफेंस शेयरों में ये मजबूती दिख रही है.

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ती गति और कई स्तरों पर रक्षा संबंधों की पृष्ठभूमि में हो रही है. रक्षा मंत्रालय ने कहा, इस यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा और व्यापक बनाने की उम्मीद है'

रक्षा मंत्रालय ऑफिस के x हैंडल से कहा गया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिका यात्रा शुरू होने पर वॉशिंगटन डीसी में दो महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. दोनों पक्षों के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने सिक्योरिटी ऑफ सप्लाईज अरेंजमेंट्स - SOSA (आपूर्ति व्यवस्था की सुरक्षा) और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

कई रक्षा सौदों पर होगी चर्चा

वॉशिंगटन में राजनाथ सिंह रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन सहित कई लोगों से चर्चा करेंगे. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक भारत 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की भारत की योजना, स्ट्राइकर इनफैंट्री कॉम्बैट व्हीलकल के प्रस्तावित संयुक्त निर्माण और भारत में GE F414 इंजन के सह-उत्पादन पर राजनाथ सिंह की ऑस्टिन के साथ बातचीत में प्रमुखता से चर्चा होने की संभावना है.

रक्षा मंत्रालय ने 23 से 26 अगस्त तक राजनाथ सिंह की अमेरिका यात्रा की घोषणा करते हुए कहा,'इस यात्रा से भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा और व्यापक बनाने की उम्मीद है.'

राजनाथ सिंह अमेरिकी डिफेंस इंडस्ट्री के साथ चल रहे और भविष्य के रक्षा सहयोग पर एक उच्च स्तरीय राउंड टेबल बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे. यात्रा के दौरान वो भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे