Dividend Stocks: इस हफ्ते ये कंपनियां जारी करेंगी डिविडेंड, क्या आपके पास हैं ये शेयर

इस हफ्ते कई कंपनियों ने अंतिम और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.

Source: Canva

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd.), टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi Ltd.), केनरा बैंक (Canara Bank), एशियन पेंट्स (Asian Paints Ltd.), इंडियन बैंक (Indian Bank) और ट्रेंट (Trent Ltd.) कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो इस हफ्ते अपने शेयरहोल्डर्स को अपने अपने रिकॉर्ड डेट पर डिविडेंड देने के लिए तैयार हैं.

डिविडेंड का पात्र होने के लिए निवेशकों को रिकॉर्ड डेट पर ध्यान देने की जरूर है. जो शेयरधारक की डिविडेंड के लिए पात्रता को तय करती है, क्योंकि अगर शेयरधारक रिकॉर्ड डेट को चूक गए तो वो डिविडेंड के पात्र नहीं होंगे.

T+1 सेटलमेंट साइकल के तहत, रिकॉर्ड डेट पर खरीदे गए शेयर डिविडेंड पेमेंट के लिए योग्य नहीं होंगे. रिकॉर्ड डेट से पहले आने वाली एक्स-डिविडेंड डेट वो तारीख है जब शेयर की कीमत को अगले भुगतान को दर्शाने के लिए एडजस्ट होती है.

इस हफ्ते आने वाली अंतिम और अंतरिम डिविडेंड तारीखों की घोषणा करने वाली कंपनियों पर एक नजर डालते हैं.

इस हफ्ते डिविडेंड जारी करने वाली 27 कंपनियों में से, टाटा एलेक्सी ने 75 रुपये पर सबसे ज्यादा अंतिम डिविडेंड का प्रस्ताव दिया है. इसके बाद टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प ने 27 रुपये, शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 32.50 रुपये और एशियन पेंट्स लिमिटेड ने 20.55 रुपये पर डिविडेंड की सिफारिश की है.

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)

अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.3 रुपये शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. पात्र शेयरधारक को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट 13 जून तय की गई है.

अदाणी पोर्ट्स एंड इकोनॉमिक जोन (Adani Ports And Special Economic Zone)

अडानी इंटरनैशनल इंटरप्राइजेज के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 1.3 लाख प्रति इंटरनैशनल शेयर के इंटरकॉम की सलाह दी है। रिकॉर्ड दिनांक 13 जून निर्धारित करने के लिए पात्र शेयरधारक को निर्धारित किया गया है।

APSEZ के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. पात्र शेयरधारक को निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 13 जून तय की गई है

टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi)

टाटा एलेक्सी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हरेक इक्विटी शेयर पर 75 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. पात्र शेयरधारक को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 11 जून निर्धारित की गई है.

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प (Tata Investment Corp)

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने 10 रुपए फेस वैल्यू वाले हरेक शेयर पर 27 रुपए का अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. डिविडेंड के पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 10 जून निर्धारित की गई है.

शारदा मोटर इंडस्ट्रीज (Sharda Motor Industries)

शारदा मोटर ने 2 रुपए फेस वैल्यू हरेक शेयर पर 32.50 रुपए का अंतिम डिविडेंड देने की घोषणा की है, पात्र शेयरधारक का निर्धारण करने के लिए रिकॉर्ड डेट 13 जून तय की गई है.

एशियन पेंट्स (Asian Paints)

एशियन पेंट्स ने 20.55 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है और पात्र शेयरधारकों के निर्धारण के लिए रिकॉर्ड तिथि 10 जून तय की गई है.