Diwali Muhurat Trading 2024 Live Updates: मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार बढ़त के साथ बंद, निफ्टी 24,300 के करीब

Diwali Muhurat Trading 2024 Live Updates: मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार में मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिला.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

मुहूर्त ट्रेडिंग: बाजार बढ़त के साथ बंद

संवत 2081 के स्पेशल सेशन पर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.42% या 335 अंक चढ़कर 79,724 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 4 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.39% या 94 अंक चढ़कर 24,299 पर बंद हुआ. इसके 42 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

ऊपरी स्तरों से फिसला NCC का शेयर

NCC का शेयर 1 महीने की ऊंचाई पर

  • कंपनी को अक्टूबर में 3,496 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

  • 301.4 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा

NSE के MD, CEO आशीष कुमार चौहान ने की पूजा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ट्वीट करके जानकारी दी कि दीवाली के अवसर पर MD और CEO आशीष कुमार चौहान और उनकी पत्नी डॉ सोनल चौहान ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के कलाकारों विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना के साथ महालक्ष्मी की पूजा की.

मुहूर्त ट्रेडिंग की घंटी बजाकर शुरुआत, देखें तस्वीरें

BSE में मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए स्पेशल सेशन की शुरुआत घंटी बजाकर की गई

मुहूर्त ट्रेडिंग में ऑटो शेयरों में तेजी

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2% से ज्यादा का उछाल

  • टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स 1% से अधिक चढ़े

निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी

  • ऑटो, बैंक, FMCG और IT शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

  • रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल-गैस शेयरों में अच्छी तेजी

मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाजार बढ़त के साथ खुले

  • सेंसेक्स में 400 अंकों की तेजी, निफ्टी में 125 अंकों की तेजी

  • बैंक निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी, 51,700 के पार

  • मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार एक्शन

प्री-ओपनिंग सेशन सेटल

प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार मजबूत खुलने के संकेत

  • प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 0.80% मजबूत

  • प्री-ओपनिंग सेशने में निफ्टी में 97 अंकों की मजबूती

मुहूर्त ट्रेडिंग का प्री-ओपनिंग सेशन शुरू

  • प्री-ओपनिंग में निफ्टी में 1.5% से ज्यादा की तेजी

  • प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में भी 1.7% की तेजी

संवत 2081: स्पेशल सेशन की कुछ और स्पेशल तस्वीरें

संवत 2081: स्पेशल सेशन की स्पेशल तस्वीरें

संवत 2081 के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 1 घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन रखा है. तस्वीरों में देखें, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में स्पेशल सेशन की तैयारियां...

संवत 2080 में बाजार ने दिया शानदार रिटर्न

  • निफ्टी, सेंसेक्स 20% से ज्यादा चढ़े

  • निफ्टी मिडकैप-150 में 36% , निफ्टी स्मॉलकैप-250 में 40% की बढ़त

  • निफ्टी में ट्रेंट और BEL बने मल्टीबैगर

  • ट्रेंट और BEL 100% से ज्यादा चढ़े

  • इस संवत इंडसइंड बैंक 30% टूटा

  • निफ्टी रियल्टी में 50%, निफ्टी फार्मा में 40% की बढ़त

  • ऑटो, ऑयल एंड गैस, एनर्जी में भी 40% से ज्यादा की बढ़त

  • Inox विंड, मोतीलाल ओसवाल, हिताची एनर्जी, गॉडफ्रे फिलिप्स, RVNL में 3 गुने का रिटर्न

  • जी एंटरटेनमेंट, क्रेडिट एक्सेस, राजेश एक्सपोर्ट, उज्जीवन SFB का निफ्टी 500 में सबसे खराब प्रदर्शन

दिवाली के मौके पर एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन

आज दिवाली के मौके पर BSE, NSE पर शाम को 6 बजे से मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, जो शाम को 7 बजे तक चलेगी. इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में टोकन के रूप में निवेश किया जाता है, शेयर खरीदे जाते हैं.

दिवाली को वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में माना जाता है, इसलिए स्टॉकब्रोकर और निवेशक इस दिन ट्रेडिंग को खास मानते हैं. माना जाता है कि इस दौरान शेयर खरीदने से अगले साल में समृद्धि आती है.

जरूर पढ़ें
1 Muhurat Trading 2024: BSE, NSE पर आज होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, ये है पूरा शेड्यूल
2 Diwali Muhurat Trading 2024: दिवाली के दिन शाम 6 से 7 रहेगा मुहूर्त ट्रेडिंग का समय, पूरी डिटेल यहां
3 NSE Mock Trading: आज बाजार में स्पेशल मॉक ट्रेडिंग सेशन, डिजास्टर रिकवरी साइट की होगी टेस्टिंग