Diwali Muhurat Trading 2024: दिवाली के दिन शाम 6 से 7 रहेगा मुहूर्त ट्रेडिंग का समय, पूरी डिटेल यहां

मुहूर्त ट्रेडिंग हिंदू कैलेंडर वर्ष संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक होगी. कई शेयरहोल्‍डर्स साल के पहले दिन को फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए शुभ मानते हैं.

Source: NDTV Profit

दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का समय तय कर दिया गया है. स्‍टॉक एक्‍सचेंज BSE और NSE ने रविवार को मुहुर्त ट्रेडिंग सेशन की टाइमिंग की घोषणा की. 1 नवंबर को दिवाली के दिन शाम 6 बजे से 7 बजे तक ट्रेडिंग की जा सकेगी.

मुहूर्त ट्रेडिंग हिंदू कैलेंडर वर्ष संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक होगी. कई शेयरहोल्‍डर्स साल के पहले दिन को फाइनेंशियल ग्रोथ के लिए शुभ मानते हैं.

एक्सचेंजों की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार,प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा, जबकि ब्लॉक डील विंडो शाम 5:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक खुली रहेगी.

पीरियडिब कॉल ऑक्‍शन की टाइमिंग शाम 6:05 बजे से शाम 6:50 बजे तक होगी. BSE ने बताया कि अंतिम 10 मिनट में ऑर्डर एंट्री सेशन का रैंडम क्लोजर होगा.

1 नवंबर को बाकी समय शेयर बाजार बंद

सर्कुलर में कहा गया है कि 1 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा, क्योंकि दिवाली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. इक्विटी, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी F&O, सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग का कारोबार केवल एक घंटे के विशेष समय स्लॉट के दौरान ही होगा.

काफी उतार-चढ़ाव भरा सेशन

दिवाली पर हर साल आयोजित होने वाले मुहूर्त ट्रेडिंग में आमतौर पर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक, (जो ज्यादातर रिटेल सेगमेंट से होते हैं) मुनाफे की बजाय एक पारंपरिक अभ्यास के तौर पर ट्रेड करते हैं.

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी रणनीतिकार क्रांति बाथिनी ने कहा, 'चूंकि मुहूर्त ट्रेडिंग बहुत कम समय के लिए होती है, इसलिए इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. कई निवेशक पारंपरिक तौर पर उस दिन खरीदारी करते हैं. हालांकि, संस्थागत भागीदारी बहुत सीमित या नगण्य होगी. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से कोई भागीदारी नहीं होगी.'

Also Read: Airfare Drops: दिवाली पर फ्लाइट से सफर हुआ सस्‍ता, जानिए किस रूट पर कितना घट गया हवाई किराया