Diwali Muhurat Trading 2023: एक घंटे के लिए खुलेंगे बाजार, ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत

दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए भारतीय शेयर बाजारों में 1 घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग का सेशन होगा.

Source: Vijay Sartape/BQ Prime

दिवाली की मूड-माहौल से शेयर बाजार भी अछूते नहीं रहते. हर साल भारतीय शेयर बाजारों में दिवाली के दिन स्पेशन मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन रखा जाता है. 1 घंटे के इस ट्रेडिंग सेशन में लोग सांकेतिक रूप से ट्रेडिंग करते हैं लेकिन इसे अहम इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इससे नए संवत में बाजार की दिशा का भी अंदाजा लगता है.

रविवार को शेयर बाजारों में मुहूर्त ट्रेडिंग के पहले मूड-माहौल मिला-जुला नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में सुस्ती है लेकिन अमेरिकी बाजारों से संकेत पॉजिटिव हैं. दूसरी तरफ UK के मार्केट्स में शुक्रवार को कमजोरी के साथ क्लोजिंग देखने को मिली.

शुक्रवार को डाओ में करीब 1.15% की तेजी देखने को मिली तो वही नैस्डैक तो 2% से ज्यादा चढ़ा.

ग्लोबल संकेत

  • US डॉल इंडेक्स 105.9 पर

  • US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.65%

  • ब्रेंट क्रूड 1.77% चढ़कर $81.43/बैरल

  • नाइमेक्स क्रूड 1.89% चढ़कर $77.17/बैरल

  • GIFT निफ्टी बिना बदलाव के 19,585 पर (4:37 PM)

अमेरिकी बाजारों से संकेत

  • डाओ जोंस 1.15% चढ़कर 34,283.10 पर

  • डाओ फ्यूचर्स 1.16% चढ़कर 34,338 पर

  • S&P 500, 1.56% चढ़कर 4,415.24 पर

  • S&P 500 फ्यूचर्स 1.56% चढ़कर 4,430.5 पर

  • नैस्डैक 2.05% चढ़कर 13,798.11 पर

  • नैस्डैक फ्यूचर्स 2.23% चढ़कर 15,596.25 पर

खबरों वाले शेयर

ONGC Q2 FY24 (स्टैंडअलोन, YoY)

मुनाफा 12,826 करोड़ से घटकर 10,216 करोड़ रुपये

आय 38,321 करोड़ रुपये से घटकर 35,163 करोड़ रुपये

EBITDA 16,092 करोड़ से बढ़कर 17,118 करोड़ रुपये

मार्जिन 41.99% से बढ़कर 48.68%

कोल इंडिया

बोर्ड ने 15.25 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी

ONGC

ONGC पेट्रो एडिशन JV में 3,501 करोड़ के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी