डीमार्ट ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी में मॉर्गन स्टैनली की पहली पसंद

मॉर्गन स्टैनली के हाल ही के सर्वे के मुताबिक ऑनलाइन ग्रॉसरी की खरीदारी की तरफ लोगों का झुकाव बढ़ रहा है.

Source: DMart Official Website

मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की नजर में ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी सेगमेंट में डीमार्ट (DMart) पहली पसंद है. हालांकि ये कंपनी इंस्टामार्ट और जैप्टो की तरह इंस्टैंट डिलीवरी नहीं करती है. मॉर्गन स्टैनली ने 23 नवंबर की अपनी रिपोर्ट में कहा कि एवेन्यू सुपरमार्ट के पास ऑनलाइन (Online) ऑफलाइन और क्विक डिलीवरी सब के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है.

प्लेटफॉर्म पर वापस आने वाले ग्राहकों की संख्या बेहतर

मॉर्गन स्टैनली के हाल ही के सर्वे के मुताबिक ऑनलाइन ग्रॉसरी की खरीदारी की तरफ लोगों का झुकाव बढ़ रहा है. कंपनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डीमार्ट रेडी को सर्वे में शामिल लोगों ने अपनी सबसे पहली पसंद नहीं बताया है. लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर बार-बार वापस आने वाले ग्राहकों की संख्या अच्छी है.

इस कैटेगरी में डीमार्ट मॉर्गन स्टैनली की पसंद है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के लिए उसने 4,471 रुपये/ शेयर का प्राइस टार्गेट रखा है. यानी मौजूदा भाव से इसमें 16.6% बढ़ोतरी की संभावना है.

ब्रोकरेज ने कहा कि ऑफलाइन ग्रॉसरी में डीमार्ट दूसरों को अच्छा मुकाबला अच्छा काम कर रही है. उसके मुताबिक रिटेलर ऑनलाइन डिलीवरी में घाटे कम किया है. उसके सर्वे में ये भी सामने आया कि लोग अब सिर्फ बड़ी जरूरतें नहीं बल्कि रोजाना की खरीदारी के लिए भी क्विक डिलीवरी ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

कंपनी का कारोबार बढ़ाने पर फोकस

डीमार्ट रेडी के लिए कंपनी बास्केट वैल्यू बढ़ाने पर फोकस कर रही है. उसे क्विक डिलीवरी में बड़ा अवसर दिखता है. वो 24 घंटों में 100% डिलीवरी करती है और 12 घंटे में डिलीवरी देने पर काम करते हैं. उसके ऑफलाइन बिजनेस में कंपनी नए शहरों में विस्तार की बजाय उन 22 शहरों में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने पर फोकस कर रही है, जिनमें वो पहले से है. ब्रोकरेज ने कहा कि मुंबई में घाटा दूसरे शहरों से कम है.

डीमार्ट का शेयर मॉर्गन स्टैनली के लिए कंज्यूमर कैटेगरी में टॉप चॉइस है. इसके पीछे उसने वजह बताई है कि कंपनी कम लागत पर बेहतर सेवाएं देती है और उसकी बैलेंस शीट भी मजबूत है.

Also Read: FY25 में शानदार रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन: मॉर्गन स्टैनली