हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर ED का छापा, शेयर 4% टूटा

सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल और अन्य के खिलाफ छापेमारी की है.

Source: BQ Prime

प्रवर्तन निदेशालय ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के ठिकानों पर छापा मारा है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पवन मुंजाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है.

PMLA के प्रावधानों के मुताबिक दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित परिसरों की तलाशी ली गई है.

वित्तीय गड़बड़ी मामले में जांच

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से ये छापेमारी वित्तीय गड़बड़ी के मामले में हुई है. सूत्रों की मानें तो मुंजाल के करीबी से अघोषित फॉरेन करेंसी मिली है, जिसे डिपॉर्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने जब्त किया है.

आयकर विभाग ने टैक्स की चोरी की जांच के सिलसिले में पिछले साल मार्च में मुंजाल और उनकी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प पर छापा मारा था. हीरो मोटोकॉर्प 2001 में एक कैलेंडर वर्ष में यूनिट वॉल्यूम बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता बन गई, और पिछले लगातार 20 साल से इस खिताब को बनाए रखा है.

खबर के बाद शेयर 4% टूटा

पवन मुंजाल के घर ED की छापेमारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प का शेयर इंट्रा-डे में 4% से ज्यादा टूट गया.