Exit Polls Impact: रेलवे शेयरों ने पकड़ी फर्राटा रफ्तार; IRCON, IRFC, टीटागढ़ में जोरदार तेजी

मोदी सरकार की सत्ता में वापसी से निवेशकों का भरोसा इस बात को लेकर और मजबूत हुआ है कि सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर बना रहेगा

Source: Canva

एग्जिट पोल (Exit Polls) में मोदी सरकार की तीसरी बार वापसी से शेयर बाजार तो खुश है, इसमें रेलवे शेयरों ने अपनी स्पीड भी बढ़ा दी है. सोमवार को सभी रेलवे शेयर तेजी की पटरी पर सरपट दौड़ रहे हैं.

मोदी सरकार की सत्ता में वापसी से निवेशकों का भरोसा इस बात को लेकर और मजबूत हुआ है कि सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर बना रहेगा, इसमें रेलवे पर सरकार का खास ध्यान होगा, दुनिया की चौथी सबसे बड़े रेल नेटवर्क के लिए विकास के काम तेजी से आगे बढ़ेंगे. मेट्रो का विस्तार होगा, बुलेट ट्रेन शुरू होगी और कई सेमी हाई स्पीड ट्रेनें भी पटरी पर उतारी जाएंगी.

रेलवे शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

मोदी की वापसी पर एग्जिट पोल की हरी झंडी मिलने से सोमवार को बाजार खुलते ही ट्रेनों के शेयर ऑन टाइम फर्राटा भरते हुए नजर आए. IRCON इंटरनेशनल, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) 6% से ज्यादा चढ़ गए. रेल विकास निगम और वैगन बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में भी 5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.

Also Read: Brokerages on Exit Polls: एग्जिट पोल्स से गदगद ब्रोकरेजेस, मोदी 3.0 में रिफॉर्म की गाड़ी पकड़ेगी तेज रफ्तार

सभी 12 एग्जिट पोल में इस बात जोरदार तरीके से बताया गया है कि इस बार भी दिल्ली की सत्ता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बैठने वाले हैं और वो भी फुल मेजोरिटी के साथ. कई पोल्स में इस बात का अनुमान लगाया गया है कि इस बार BJP के खाते में पिछली बार से भी ज्यादा सीटें आने वाली हैं, लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान मंगलवार, 4 जून को होना है.

रेलवे पर PM मोदी का खास फोकस

PM मोदी ने अपने दो कार्यकाल में रेलवे पर काफी खर्च किया है. उन्होंने कई सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की शुरुआत की, जिसमें वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. शहरों और गांवों में मेट्रो का जाल फैलाया, कई रेलवे स्टेशनों को रीडेवलपमेंट भी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल मार्च में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत समेत 85,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी और खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) के बीच 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.

ब्रोकरेज भी मोदी 3.0 को लेकर काफी आशांवित हैं, उन्हें भरोसा है कि BJP की वापसी इकोनॉमी और कैपिटल मार्केट्स के लिए काफी अच्छा संकेत है. मोदी सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहा है, वो अपने तीसरे कार्यकाल में इसे और आगे बढ़ाएंगे.

बर्न्स्टाइन ने अपनी ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के जो प्रोजेक्ट अभी चल रहे हैं, वो आगे जारी रहेंगे. सरकार इसके अलावा कई प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेगी. साथ ही देश में विदेशी निवेश भी बढ़ेगा, सरकार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी बढ़ावा देगी.

जरूर पढ़ें
1 CLSA'S Modi Stocks: BJP चुनाव जीती तो ये 54 शेयर देंगे धमाकेदार रिटर्न