भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, इन शेयरों पर आज रखें नजर

GIFT निफ्टी में 125 अंकों की मजबूती दिख रही है, ये 125 अंकों की मजबूती के साथ 24,330 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में लगातार तीन सेशन से जापान का बाजार निक्केई धमाकेदार ओपनिंग कर रहा है

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी का माहौल रहा. हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट्स बुधवार को सुबह फ्लैट टू निगेटिव हैं, हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. एशियाई बाजारों की शुरुआत पॉजिटिव हुई है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.42% की ऊंचाई पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.63 पर है.

FPIs DIIs

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार से 2,000.1 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार तीसरे दिन खरीदारी की है. DIIs ने मंगलवार को 648.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

अमेरिकी बाजारों का हाल

मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही और नए रिकॉर्ड भी बने. इस तेजी को लीड किया टेस्ला के शेयरों ने. नैस्डेक और S&P500 दोनों ने ही मंगलवार को नए रिकॉर्ड स्तरों को छुआ, नैस्डेक 150 अंकों (+0.84%) की तेजी के साथ पहली बार 18,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. जबकि S&P500 भी पहली बार 5,500 के ऊपर बंद हुआ, इसमें 34 अंकों की मजबूती देखने को मिली. जबकि डाओ जोंस 162 अंकों की मजबूती के साथ 39,331.85 पर बंद हुआ.

इस तेजी में कुछ शेयरों का बड़ा हाथ रहा, अच्छे डिलिवरी आंकड़ों के दम पर टेस्ला के शेयरों में जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई. टेस्ला 10% से ज्यादा उछलकर बंद हुआ. इसके अलावा एप्पल के शेयरों में मजबूती ने भी बाजार को सहारा दिया. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयानों से भी बाजार का मूड बेहतर हुआ. हालांकि जेरोम पॉवेल ने कोई नई बात नहीं की, उन्होंने यही दोहराया कि महंगाई काबू में आ रही है, लेकिन ब्याज दरें घटाने का समय अभी नहीं आया है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 125 अंकों की मजबूती दिख रही है, ये 125 अंकों की मजबूती के साथ 24,330 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में लगातार तीन सेशन से जापान का बाजार निक्केई धमाकेदार ओपनिंग कर रहा है, इसमें फिलहाल 350 अंकों (+0.89%) की तेजी है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट की गिरावट दिखा रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 180 अंकों (+1%) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी चौथाई परसेंट ऊपर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों दो महीने के ऊपरी स्तरों पर बनी हुई हैं, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 86.50 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है. WTI क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल पर है. सोने और चांदी की कीमतों में आज सुबह हल्की मजबूती है, सोना का अगस्त वायदा 6 डॉलर की तेजी के साथ 2,340 डॉलर प्रति आउंस पर है, जबकि चांदी 29.875 डॉलर पर टिकी हुई है.

खबरों में शेयर

  • HDFC Bank: कंपनी ने जून 2024 तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी में 54.83% की कमी दर्ज की है, जो पिछली तिमाही में 55.54% थी. ये बदलाव MSCI इंडेक्स की FII शेयरहोल्डिंग 55.5% से कम रखने की जरूरत के मुताबिक है.

  • NTPC: बिजली उत्पादन सालाना आधार पर 9.5% बढ़कर 113.87 BU रहा है. कोयला स्टेशनों ने FY25 की पहली तिमाही के अंत में 79.5% का प्लांट लोड फैक्टर दर्ज किया.

  • Britannia Industries: कंपनी ने 2 जुलाई से 5 साल के लिए पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया.

  • KEC International: कंपनी को T&D और रीन्युएबल बिजनेस में 1,017 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला

  • Zomato: NBFC के तौर पर रजिस्टर्ड होने के लिए जोमैटो फाइनेंशियल सर्विसेज RBI में दी गई अपनी एप्लीकेशन को वापस लेगी. कंपनी अब लोन/क्रेडिट बिजनेस को आगे नहीं बढ़ाना चाहती

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर फोकस में रखें
3 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रखें
4 बाजार के लिए घरेलू और ग्लोबल दोनों मोर्चों पर शानदार संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत बहुत खराब, ये शेयर आज ध्यान में रखें