ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कुछ को छोड़कर प्रमुख एशियाई बाजारों ने बढ़त बनाई हुई है.

प्रतीकात्मक फोटो

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कुछ को छोड़कर प्रमुख एशियाई बाजारों ने बढ़त बनाई हुई है.

डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक 100 फ्यूचर्स (7:35 AM) फिलहाल फ्लैट बने हुए हैं. बुधवार को भारतीय बाजार में FIIs ने 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 5,929 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों के हाल

बुधवार को डाओ जोंस में 0.44% (172 अंकों) की तेजी रही. हालांकि टेक शेयर्स में बिकवाली देखी गई नैस्डेक 2% तक टूट गया. S&P 500 ने सपाट कारोबार किया.

बोइंग में 2%, IBM में 1%, एप्पल में 0.19% और मेटा शेयर्स में 0.9% की तेजी रही. जबकि गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट के शेयर्स 1.82%, इंटेल कॉर्प 2.2%, टेस्ला 1.73%, वॉलमार्ट 0.5% और अमेजॉन 0.4% तक टूट गया.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिलहाल 4.5 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.54 पर है.

एशियाई बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी 12 अंक चढ़कर फिलहाल 22,394 पर है. जबकि जापान का बाजार निक्केई 0.4% (152 अंक), चीन का शंघाई कंपोजिट 0.5% तक चढ़ चुका है.

कोरिया के KOSPI में 0.28% की गिरावट है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सैंग में 0.55% (98 अंक) की बढ़िया तेजी है. दूसरी तरफ ताइवान का TWII फिलहाल सपाट कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 83.83 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 79.30 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

सोने का जून वायदा 2,316.70 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का जुलाई वायदा 27.573 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • Reliance: कंपनी ने 314.5 करोड़ रुपये में रिलायंस कैमिकल्स में 100% हिस्सेदारी खरीद ली है.

  • Bank Of Baroda: RBI ने बैंक के मोबाइल ऐप बॉब वर्ल्ड पर लगे सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. अब कंपनी ने ऐप के जरिए कस्टमर्स को जोड़ना चालू कर दिया है.

  • HDFC Life: IRDAI ने बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर केकी मिस्त्री की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

  • NBCC: कंपनी को सुप्रीम कोर्ट से 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

  • TVS Supply Chain Solutions: कंपनी बग्गड़ स्थित आयशर बस फैसिलिटी के लिए बिजनेस डील मिली है.

  • Godrej Properties: कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी गोदरेज वन प्रिमाइसेज मैनेजमेंट में प्रोमोटर गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से 14% हिस्सेदारी और खरीद ली है. अब कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 24% हो गई है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए संकेत पॉजिटिव, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर