ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही. जबकि गुरुवार को शुरुआत में एशियाई बाजार चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों (Indian Share Market Opening) के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही. जबकि गुरुवार को शुरुआत में एशियाई बाजार चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों के हाल

डाओ जोंस में 0.12% (46 अंक) की गिरावट रही. जबकि S&P 500 0.58% तक टूट गया. लेकिन सबसे ज्यादा बिकवाली टेक शेयर्स में रही, जहां 1.15% (182 अंक) की गिरावट दर्ज की गई.

गोल्डमैन सैक्स में 1.8%, मैकडॉनल्ड कॉर्प में 1.7%, नाइक में 1.55%, P&G में 0.65% की बढ़त रही.

जबकि इंटेल कॉर्प 1.6%, अमेजॉन 1.2%, एप्पल 0.8%, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प 0.66%, JPM 0.4% तक टूट गया. वहीं AMD में 5.7%, NVIDIA में 3.8% और मेटा में 1.12% की टूट रही.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.579 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.88 पर है.

एशियाई बाजारों में कारोबार

GIFT निफ्टी 73 अंक चढ़कर फिलहाल 22184 पर है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 0.1% की मामूली बढ़त है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 0.82% (133 अंक) तक चढ़ चुका है. जबकि कोरिया के KOSPI में 1.66% का जोरदार उछाल है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.4% चढ़ा हुआ है, जबकि ताइवान के TWII में 0.2% की बढ़त है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमतों में कुछ कमी आई है और ये 87.53 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 82.86 डॉलर प्रति बैरल पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,388 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 28.45 डॉलर प्रति आउंस पर बना हुआ है.

इन शेयर्स पर रखें नजर

  • One 97 Communications: पेटीएम ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि पेटीएम पेमेंट सर्विसेज की लाइसेंस एप्लीकेशन को टाल दिया गया है. कंपनी ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि पेटीएम पेमेंट सर्विसेज लाइसेंस एप्लीकेशन पर पेनल्टी लगाई गई है या फिर इसकी अनुमति के फैसले को टाल दिया गया है.

  • Vodafone Idea: कंपनी ने आने वाले पब्लिक ऑफर के लइए 11 रुपये/शेयर के भाव पर 490 करोड़ इक्विटी शेयर्स के एंकर बुक आवंटन को पूरा कर लिया है. GQG ने 1,348 करोड़ रुपये, फिडेलिटी ने 774 करोड़ रुपये और रेडव्हील फंड्स ने 281 करोड़ रुपये लगाए हैं.

  • Infosys: कंपनी ने बेल्जियम की लीडिंग डिजिटल सर्विसेज कंपनी प्रोक्सिमस के साथ गठबंधन का ऐलान किया है, इसके तहत कंपनी सर्विस नाऊ प्लेटफॉर्म पर मौजूदा प्रक्रियाओं को स्टेंडर्डाइज करेगी, साथ ही अपने कस्टमर सर्विस मैनेजमेंट ऑपरेशन को ट्रांसफॉर्म करेगी.

  • ZEEL: कंपनी ने NCLT में दायर अपनी मर्जर इंप्लीमेंटेशन एप्लीकेशन को वापस ले लिया है. इससे कंपनी को सोनी के खिलाफ सिंगापुर IAC समेत दूसरी जगह चल रही कानूनी प्रक्रियाओं में अपने दावों को ज्यादा आक्रामक ढंग से पेश करने में सहायता मिलेगी.

  • Ambuja Cement: अदाणी परिवार ने कंपनी में 8,339 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है, अब तक वारंट प्रोग्राम के तहत 20,000 करोड़ रुपये लगाए जा चुके हैं, जिससे हिस्सेदारी 63.2% से बढ़कर 70.3% पहुंच गई है.

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
3 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
4 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
5 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए सुस्त संकेत; इन शेयर्स पर रखें नजर