ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

तीन दिन की लगातार गिरावट के बाद अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए. लेकिन गुरुवार को निक्केई समेत कुछ बड़े एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Source: Canva

ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों (Indian Share Market Opening) के लिए मिले-जुले संकेत हैं. तीन दिन की लगातार गिरावट के बाद अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए. लेकिन गुरुवार को निक्केई समेत कुछ बड़े एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

कैसा रहा अमेरिकी बाजारों का हाल?

डाओ जोंस 1.22% (477 अंक) की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं टेक शेयर्स में भी तेजी रही और नैस्डैक 0.51% (84 अंक) चढ़कर बंद हुआ. S&P 500 में भी 0.86% (45 अंक) की तेजी रही.

इंटेल कॉर्प के शेयर्स में 4.2%, बोइंग में 2.3%, गोल्डमैन सैक्स में 2.23% की शानदार तेजी रही. एप्पल के शेयर्स भी 2.1% और JPM के शेयर्स 1.9% तक चढ़ गए. नाइक के शेयर्स में 1.67% की तेजी रही.

मैकडॉनल्ड कॉर्प के शेयर्स 1.22%, वॉल्ट डिज्नी 0.87% और एल्फॉबेट 0.16% तक चढ़े. हालांकि मेटा शेयर्स में 0.41%, NVIDIA में 2.5% और नेटफ्लिक्स में 2.5% की गिरावट रही.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.218 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.32 पर है.

एशियाई बाजारों में कारोबार?

GIFT निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ 22,177 पर है. वहीं जापान के बाजार निक्केई में 500 अंक (1.25%) से ज्यादा की बड़ी गिरावट जारी है. वहीं ताइवान का TWII भी 0.17% की टूट पर है.

चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25% तक चढ़ा है, जबकि कोरिया के KOSPI में 0.2% की गिरावट है. हालांकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 0.56% (92 अंक) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 85.90 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI फिलहाल 81.91 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,214.35 डॉलर प्रति आउंस पर चल रहा है. जबकि चांदी का मई वायदा 24.738 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन कंपनियों पर रखें नजर

  • Ultratech Cement: कंपनी O2 रिन्युएबल एनर्जी में 15.7 करोड़ रुपये में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी द्वारा किए गए सुधारों के चलते कंपनी की कैपेसिटी में 2.4 mtpa का अतिरिक्त इजाफा हुआ है.

  • BHEL: कंपनी को अदाणी पावर से छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए 4,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

  • NHPC: बोर्ड ने FY25 में बाजार से अलग-अलग हिस्सों में 6,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को एप्रूवल दे दिया है.

  • LIC: कंपनी ने GST डिमांड के जवाब में अहमदाबाद और बेंगलुरु में टैक्स प्राधिकरणों के सामने अपील दायर की हैं.

  • Dr Reddy's Labs: कंपनी ने सनोफी हेल्थकेयर इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की है, ताकि SHIPL वैक्सीन ब्रैंड्स को प्रोमोट और डिस्ट्रीब्यूट किया जा सके.

  • Bajaj Finance: मामले से जुड़े जानकारों ने NDTV प्रॉफिट को बताया है कि NBFC IPO की तैयारी कर रही है. इसकी साइज 1 बिलियन डॉलर तक संभावित हो सकती है.