ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर

शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार फ्लैट रहे थे. जबकि सोमवार को दिन की शुरुआत में निक्केई को छोड़कर बाकी बड़े बाजार बढ़त बनाए हुए हैं.

Source: Canva

ग्लोबल मार्केट से हफ्ते के पहले दिन भारतीय बाजारों (Indian Share Market Opening) के लिए पॉजिटिव संकेत हैं. शुक्रवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार फ्लैट रहे थे. जबकि सोमवार को दिन की शुरुआत में निक्केई को छोड़कर बाकी बड़े बाजार बढ़त बनाए हुए हैं.

अमेरिकी बाजारों ने कैसा किया था कारोबार?

डाओ जोंस 0.12% की बेहद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. इसी तरह S&P 500 में भी 0.11% की हल्की बढ़त रही थी. वहीं टेक शेयर्स में हल्की गिरावट के चलते नैस्डेक 0.12% लुढ़ककर बंद हुआ था.

बड़ी कंपनियों में शुक्रवार को वॉल्ट डिज्नी के शेयर्स 1.14%, गोल्डमैन सैक्स 0.58%, इंटेल कॉर्प 1%, बोइंग 0.54% और अमेजॉन 0.3% तक चढ़े. WBA के शेयर्स में 3.1% और वॉर्नर ब्रोस डिस्कवरी में 1% की शानदार तेजी रही थी.

वहीं मॉडर्ना के शेयर्स 3.6%, टेस्ला 2.24%, मार्वेल टेक्नोलॉजी 1.97% टूटा. जबकि एप्पल में 1.05% और नेटफ्लिक्स में 1.01% की गिरावट दर्ज की गई. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प में 0.16% और वॉलमार्ट में भी 0.9% की गिरावट रही.

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.202 पर बनी हुई है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104.51 पर है.

एशियाई बाजारों के हाल

GIFT निफ्टी, 50 अंकों (0.22%) की शानदार बढ़त के साथ 22,532 पर है. जबकि जापान के बाजार निक्केई में 1.3% (520 अंक) की जोरदार गिरावट है. लेकिन बाकी सभी बड़े एशियाई बाजार बढ़त बनाए हुए हैं.

हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 0.91% (149 अंक) तक चढ़ा हुआ है, जबकि कोरिया के KOSPI में भी 0.3% की तेजी है. इसी तरह चीन का शंघाई कंपोजिट भी 1% तक चढ़कर कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल और सोना-चांदी

बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 87.2 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि क्रूड ऑयल WTI 83.43 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का जून वायदा 2,278 डॉलर प्रति आउंस पर है. जबकि चांदी का मई वायदा 25.250 डॉलर प्रति आउंस पर है.

इन शेयर्स पर रखें नजर:

  • HDFC Bank: बैंक HDFC एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज में स्विस चैलेंज मेथड के जरिए अपनी 100% हिस्सेदारी की योजना बना रहा है. मेथड के तय होने पर बैंक खरीदार के बारे में फैसला करेगा.

  • Bank Stocks: RBI ने FY25 में 11 बैंकों को 1 अप्रैल से सोने और चांदी के आयात की अनुमति दे दी है. इनमें एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, SBI और करूर वैश्य बैंक सोने और चांदी का आयात कर सकेंगे. जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक, PNB और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सिर्फ सोना खरीद पाएंगे.

  • NTPC: कंपनी ने बड़ौनी थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-1 में स्थायी तौर पर ऑपरेशंस बंद कर दिए हैं.

  • JSW स्टील: यूनिट JSW विजयनगर मेटालिक्स ने विजयनगर प्लांट में 5 MTPA क्षमता की हॉट स्ट्रिप मिल लगाई है.

  • Muthoot Microfin: कंपनी ने External Commercial Borrowing के जरिए $75 मिलियन का फंड जुटाया है. इसका इस्तेमाल सामाजिक कर्जों की फाइनेंसिंग में किया जाएगा.

  • PNB: बोर्ड ने कंप्लायंट बॉन्ड्स के जरिए FY25 में एक या कई चरणों में 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को अनुमति दी.

  • Canara Bank: बैंक कैनरा रोबेको AMC में IPO के जरिए 13% हिस्सेदारी की बिक्री करेगी, इस पर फिलहाल रेगुलेटरी अनुमतियों का मिलना बाकी है.