अदाणी ग्रुप में निवेश से GQG पार्टनर्स हुआ मालामाल, निवेश की वैल्यू 252% बढ़कर $11.48 बिलियन हुई

डेढ़ साल से भी कम वक्त में $4.3 बिलियन के निवेश की वैल्यू $11.48 बिलियन हो गई है.

Source: BQ Prime

GQG पार्टनर्स के चेयरमैन और CIO राजीव जैन ने अदाणी ग्रुप में पैसा लगाकर महज 1.5 साल से भी कम वक्त में ढाई गुना तक रिटर्न कमाया है. 2023 जनवरी में हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद जैन ने अपनी फर्म GQG पार्टनर्स के जरिए अदाणी एंटरप्राइजेज की कई कंपनियों में स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट किया है.

मार्च 2023 में किया पहला बड़ा निवेश

मार्च 2023 में जैन ने अदाणी ग्रुप की कुल चार कंपनियों में 15,400 करोड़ रुपये (1.88 बिलियन डॉलर) का निवेश किया था. इसके तहत अदाणी पोर्ट्स (APSEZ) में 5,300 करोड़ रुपये, अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (AESL) में 1,900 करोड़ रुपये, अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) में 2,850 करोड़ रुपये और अदाणी एंटरप्राइजेज में 5,400 करोड़ रुपये का निवेश किया था. 1.88 बिलियन डॉलर का ये निवेश बढ़कर अब 4.8 बिलियन डॉलर हो गया है. मतलब इसमें ढाई गुने से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है.

जून 2023 में दूसरा बड़ा निवेश

जून, 2023 में जैन ने अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL) में 4,100 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसके साथ-साथ AESL में 2,650 करोड़ रुपये और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4,600 करोड़ रुपये का निवेश और किया. कुल मिलाकर ये 1.34 बिलियन डॉलर का निवेश था, जिसकी वैल्यू आज बढ़कर 2.35 बिलियन डॉलर हो गई है.

अगस्त 2023 में तीसरा बड़ा निवेश

अगस्त 2023 में जैन ने अदाणी पावर में 8,700 करोड़ रुपये (1.1 बिलियन डॉलर) का निवेश किया. अदाणी पावर में किया गया ये 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश बढ़कर अब 2.7 बिलियन डॉलर का हो गया है. मतलब निवेश लगभग ढाई गुना हो गया है.

इसके अलावा GQG पार्टनर्स ने अंबुजा सीमेंट में भी निवेश किया है. इसने कंपनी में 3.4% हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी मौजूदा वैल्यू 4,265 करोड़ रुपये है.

यही नहीं इस साल जनवरी से मार्च के बीच GQG ने अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में कुछ-कुछ खरीदारी की जिसकी मौजूदा वैल्यू 8288 करोड़ रुपये है.

कुल मिलाकर जैन ने ग्रुप में 4.3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है, जो अब बढ़कर $11.48 बिलियन डॉलर हो गया है.

Also Read: अदाणी ग्रुप पर FT की रिपोर्ट केवल 'शोर' मचाने के लिए है: केंटर फिजगेराल्ड

जरूर पढ़ें
1 भारत के फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर को लेकर बुलिश हुए ग्लोबल फंड, जून में 1.1 बिलियन डॉलर का निवेश
2 Prosus के 4,100 करोड़ रुपये डूबे; इन्वेस्टर फर्म ने बायजूज में पूरे निवेश को राइट ऑफ किया
3 Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: अदाणी ग्रुप की बड़ी उपलब्धि, NDTV नेटवर्क के ग्लोबल ट्रैफिक में तेज उछाल, नेक्स्ट-जेन डिजिटल इंफ्रा में किया निवेश
4 LIC Adani Portfolio: अदाणी शेयरों में तेजी से LIC मालामाल! 1 साल में 63% बढ़ा पोर्टफोलियो