ICICI सिक्योरिटीज की डीलिस्टिंग को इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर्स की मंजूरी

शेयरहोल्डर्स के 71.89% वोट ICICI सिक्योरिटीज के डीलिस्ट करने और ICICI बैंक के साथ मर्जर करने के प्रस्ताव के समर्थन में पड़े थे.

Source: NDTV Profit

ICICI सिक्योरिटीज को डीलिस्ट कराने और पेरेंट कंपनी के साथ मर्ज करने को लेकर मंजूरी मिल गई है. रिटेल निवेशकों के इस प्रस्ताव के खिलाफ होने के बाद भी ये प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित हो गया.

गुरुवार को शेयरहोल्डर्स की वोटिंग के नतीजे आए, जिसमें शेयरहोल्डर्स के 71.89% वोट ICICI सिक्योरिटीज के डीलिस्ट करने और ICICI बैंक के साथ मर्जर करने के प्रस्ताव के समर्थन में पड़े थे.

ICICI सिक्योरिटीज के शेयरधारकों को हर 100 शेयर के बदले ICICI बैंक के 67 शेयर मिलेंगे.

बात करें ओवरऑल नतीजों की, तो पब्लिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से 83.8% शेयरहोल्डर्स वोट प्रस्ताव के पक्ष में पड़ा. वहीं, पब्लिक नॉन-इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर्स की ओर से महज 32% शेयरहोल्डर्स वोट प्रस्ताव के पक्ष में रहा. ICICI सिक्योरिटीज में अधिकतर इंस्टीट्यूशनल होल्डिंग के चलते प्रस्ताव पारित हो गया.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 31 दिसंबर 2023 को, ब्रोकरेज फर्म में घरेलू और विदेशी निवेशकों की कुल 16.68% हिस्सेदारी है. नॉनइंस्टीट्यूशनल पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 8.55% हिस्सेदारी है.

Source: NDTV Profit

SEBI के नियमों के मुताबिक, किसी कंपनी की डीलिस्टिंग और पेरेंट कंपनी के साथ उसके मर्जर के लिए डीलिस्ट की जाने वाली कंपनी में, डीलिस्टिंग के पक्ष में शेयरहोल्डर्स वोट की संख्या डीलिस्टिंग के विपक्ष में शेयरहोल्डर्स वोट से कम से कम दोगुनी होनी चाहिए.

ICICI सिक्योरिटीज की डीलिस्टिंग को लेकर रिटेल शेयरधारकों से काफी विरोध झेलना पड़ा था. कुछ इन्वेस्टर्स ने ICICI बैंक की ओर से प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने के प्रचार से जुड़ी शिकायतें सोशल मीडिया पर की थीं.

कुछ शेयरहोल्डर्स के मुताबिक, बैंक कर्मचारियों ने उन्हें फोन किया और प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने को कहा.ICICI सिक्योरिटीज शेयर में गुरुवार को 4% से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है.

Source: NSE

ICICI सिक्योरिटीज शेयर में गुरुवार को 4% से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है.

शुरुआती कारोबार में शेयर 4.47% टूटकर 708.55 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया.

फिलहाल, शेयर 2.82% टूटकर 720.80 पर कारोबार कर रहा है.