IDFC फर्स्ट बैंक QIP के जरिए जुटाएगा 3000 करोड़ रुपये, फ्लोर प्राइस 94.95 रुपये तय

कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने 29 जुलाई को कुल 3,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाने की मंजूरी दी है.

Source: Wikipedia

IDFC फर्स्ट बैंक लिमिटेड ने 94.95 रुपये के फ्लोर प्राइस पर पूंजी जुटाने के लिए 3 अक्टूबर को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है. QIP का फ्लोर प्राइस बैंक के मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस 94.25 रुपये के बराबर है.

QIP के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाएगा

कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने 29 जुलाई को कुल 3,000 करोड़ रुपये की रकम जुटाने की मंजूरी दी है. फाइलिंग के मुताबिक - शेयरहोल्डर्स ने 31 अगस्त, 2023 को पास एक विशेष प्रस्ताव के जरिए अपनी सहमति जताई, बैंक अपने विवेक पर, इश्यू के फ्लोर प्राइस पर 5% से ज्यादा का डिस्काउंट नहीं दे सकता है.

6 अक्टूबर को बैठक

बैंक 6 अक्टूबर को बैठक करेगा, जिसमें जारी किए जाने वाले शेयरों के इश्यू प्राइस, जिसमें मार्केट रेगुलेटर SEBI के ICDR नियमों के तहत दी गई अनुमति के मुताबिक छूट अगर कोई हो और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को अलॉट इक्विटी शेयरों को लेकर विचार किया जाएगा.

IDFC फर्स्ट बैंक ने 2021 में QIP के जरिए 57.35 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 3,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. शेयरधारकों ने इस साल 31 अगस्त को सालाना आम बैठक (AGM) में बैंक की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी.