India Opportunity Summit: इन्‍वेस्‍टमेंट गुरु शैलेश राज भान और एस नरेन ने बताए 'इन्‍वेस्टिंग इन मेगा ट्रेंड्स' के मंत्र

भारत को ऊंचाई पर ले जाने के लिए शानदार पोटेंशियल रखने वाले ट्रेंड्स समेत कई अहम मुद्दों पर दोनों दिग्गज मनी मैनेजर्स ने अपनी राय रखी.

Source: BQ Prime

BQ Prime's India Opportunity Summit में मार्केट और बिजनेस जगत के दिग्‍गजों के साथ निवेश की बदलती तस्‍वीर और मेगा ट्रेंड्स को लेकर दमदार चर्चा हुई. एक खास सेशन में इन्वेस्टिंग इन मेगा ट्रेंड्स (Investing In Mega Trends) विषय पर इंडस्‍ट्री के 2 दिग्‍गज BQ Prime के साथ पैनल में जुड़े.

ICICI प्रूडेंशियल AMC के ED और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर एस नरेन और निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड में इक्विटी इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर शैलेश राज भान, दोनों ही दिग्गज मनी मैनेजर्स ने भारत को ऊंचाई पर ले जाने के लिए शानदार पोटेंशियल रखने वाले ट्रेंड्स समेत कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी.

स्‍मॉल और मिडकैप में तेजी की संभावना

ICICI प्रूडेंशियल AMC के ED और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर एस नरेन ने कहा, 'भारत लार्ज कैप में नहीं, बल्कि स्मॉल और मिडकैप में तेजी के मूड में है. जब तेजी का दौर आता है, तो आप मीडियम टर्म में पैसा नहीं बनाते हैं.

उन्‍होंने कहा, 'पहले 6 साल में टेलीकॉम ने मेरी जिंदगी बदली लेकिन इस सेक्टर में इक्विटी निवेश से मिलने वाले रिटर्न्स निगेटिव ही रहे. केवल पिछले 4-5 साल में, मुझे फायदा हुआ.' उन्‍होंने बताया कि कई बार इनोवेशन और शेयर मार्केट एक-दूसरे से नहीं जुड़े होते हैं.

महामारी में भी बढ़ा सर्विसेस एक्‍सपोर्ट

कोविड के दौर में भी भारत की सर्विसेस एक्‍सपोर्ट बढ़ने के पीछे की वजह भी उन्‍होंने बताई. कहा- कोविड के दौरान सर्विसेज एक्सपोर्ट बढ़ा क्योंकि कंपनियां भारत में और बिजनेस लेकर आईं. इससे चालू खाता घाटा (current account deficit) और रोजगार और खपत में मदद मिली. पेमेंट से कंपनियों का पैसा नहीं बना, लेकिन कंज्यूमर्स जरूर बढ़े.

जो चीजें मीडिया का ध्यान खींचती हैं, उनमें 20 लाख रुपये में बिकने वाले घर नहीं हैं. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के कई खिलाड़ी अफोर्डेबल हाउसिंग के बारे में बात करते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से भी बहुत सब्सिडी दी गई, जिसने इसे बहुत प्रोत्साहन दिया. बड़े शहरों के बाहर बड़ी मात्रा में हलचल हो रही है.
S नरेन, कार्यकारी निदेशक और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, ICICI प्रूडेंशियल AMC

'आवास और शहरीकरण' भारत में मेगा ट्रेंड

ICICI प्रूडेंशियल AMC के ED और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर एस नरेन ने कहा, 'आवास और शहरीकरण भारत में मेगा ट्रेंड हैं. कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पूरे भारत में तेजी से बढ़ रही और ये केवल टियर 1 शहरों तक सीमित नहीं है. पूरे देश में अधिक सप्लाई-साइड प्रैक्टिस की जरूरत है.'

उन्‍होंने कहा, 'भारत को हर प्रदेश में बनाए जा रहे घरों संख्या के आधार पर मापने की जरूरत है. सीमेंट की डिमांड में उछाल है और ये पैसे पर आधारित उछाल नहीं है, ये वॉल्यूम आधारित उछाल है.'

आने वाले दशक में बढ़ेंगे निवेशक: शैलेश राज भान

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड में इक्विटी इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर शैलेश राज भान ने कहा, 'देश में केवल 3-4% लोग निवेश करते हैं, लेकिन आने वाले दशक में ये आंकड़ा 10-12% तक हो जाएगा.' उन्‍होंने मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर पर भी फोकस करना देश के लिए जरूरी बताया. कहा- 'अगर मैन्युफैक्चरिंग ने उड़ान नहीं भरी, तो हम एक बड़ा मौका गंवा देंगे.'

इन्वेस्टमेंट के अवसरों का 2 या 3 शहरों तक सीमित होना 10 साल पहले सही बात थी. अब बड़े बदलाव हुए हैं और भारत अब बॉटम-अप जैसा देश है, जिसमें पिछले जमाने में 3 या 4 शहरों के मुकाबले अब 100 शहरों में फंक्शनिंग और ग्रोथ तेजी से हो रहा है.
शैलेश भान, चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, इक्विटी इन्वेस्टमेंट्स, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड

शैलेश राज भान ने कहा, 'जीतने वालों में करीब 80-90%, मिड-साइज कंपनियों से आते हैं जो मुनाफा पैदा करती हैं और उनके पास इस किस्म के ट्रेंड को समझने का मैनेजमेंट है.

BQ Prime इंडिया अपॉर्च्युनिटी समिट में कई और भी महत्‍वपूर्ण सेशन हुए. इनमें, इंडिया- द रोड अहेड (India-The Road Ahead), कैपिटलाइजिंग ऑन कैपेक्स साइकिल (Capitalising On Capex Cycle) और मेंटल मॉडल फॉर टेकिंग लार्ज बेट्स (Mental Model For Taking Large Bets) जैसे मुद्दों पर भी दिग्‍गजों ने महत्‍वपूर्ण चर्चा की.

यहां देखें, इस महत्‍वपूर्ण सेशन का वीडियो: