अदाणी ग्रुप के शेयरों ने शुक्रवार के कारोबार में जबरदस्त वापसी की है. दरअसल गुरुवार को अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (DoJ) और अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर (US-SEC) के अदाणी ग्रीन पर लगाए गए निराधार आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखी गई थी.
लेकिन अब भारतीय बाजार इन आरोपों को नकारता नजर आ रहा है और कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन ग्रुप के शेयर्स में करीब 4% तक की तेजी देखी गई. कुल मिलाकर ग्रुप की 6 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए.
सबसे ज्यादा तेजी अंबुजा सीमेंट्स में आई, जिसके शेयर्स 3.81% चढ़कर बंद हुए. वहीं ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में 2.12% की तेजी रही.
शुक्रवार को ACC में 3.30% का उछाल दिखा, जबकि अदाणी पोर्ट्स 2.1% चढ़कर बंद हुआ. अदाणी टोटल में 1.51% और NDTV में 1.03% की तेजी रही.
अदाणी ग्रुप ने जारी किया था बयान
अदाणी ग्रीन एनर्जी और उसे निदेशकों पर लगाए आरोपों के जवाब में अदाणी ग्रुप ने गुरुवार को बयान जारी किया था. इसमें कहा गया है कि कंपनी आगे उपलब्ध कानूनी तरीकों का सहारा लेगी. साथ ही ग्रुप ने अपने सभी ऑपरेशंस में गवर्नेंस, पारदर्शिता और रेगुलेटरी नियमों के पालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई.
ग्रुप ने DoJ के बयान को दोहराते हुए कहा कि अभियोग में लगाए गए आरोप सिर्फ आरोप हैं और जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक हर प्रतिवादी को निर्दोष माना जाता है.