इंजन में गड़बड़ियों के बीच इंडिगो ने एयरबस से ऑर्डर किए 10 अतिरिक्त A320Neo विमान

बोर्ड बैठक में इंटरग्लोब एविएशन ने विमान की खरीद को फाइनेंस करने के लिए 30 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बनाने की भी मंजूरी दे दी है.

Source: Reuters

इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एयरबस को 10 अतिरिक्त A320 नियो विमानों का ऑर्डर देने को मंजूरी दे दी है.

ये ऑर्डर 2019 में एयरबस के साथ रखे गए 300 विमानों के ओरिजिनल ऑर्डर का हिस्सा होगा. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अतिरिक्त एयरक्राफ्ट ऑर्डर परचेज एग्रीमेंट में संशोधन करके दिया जाएगा.

विमान ऑर्डर करने की होड़

ऐसे समय में जब एयरलाइंस एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर्स के साथ ऑर्डर देने के लिए होड़ कर रही हैं, 10 अतिरिक्त एयरक्राफ्ट इंडिगो के लिए तेजी से बढ़ते एविएशन मार्केट में बने रहने के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

इंडिगो ने जून में 500 विमानों का कमर्शियल एविएशन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ऑर्डर दिया था. उन विमानों की डिलीवरी इस दशक के अंत से पहले शुरू नहीं होगी. पिछले महीने अपनी 17वीं वर्षगांठ मनाने वाली एयरलाइन इंडिगो का लक्ष्य दशक के अंत तक साइज और स्केल को दोगुना करना है. मौजूदा वक्त में इंडिगो के पास 310 से ज्यादा विमानों का बेड़ा है, चालू वित्त वर्ष में 10 करोड़ यात्रियों को ले जाने का लक्ष्य है.

नई सब्सिडियरी को मंजूरी

बोर्ड बैठक में इंटरग्लोब एविएशन ने विमान की खरीद को फाइनेंस करने के लिए 30 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बनाने की भी मंजूरी दे दी है. विमान के फाइनेंस के लिए ये सब्सिडियरी कंपनी गुजरात के GIFT सिटी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रही है

30 करोड़ रुपये का निवेश एक या अधिक किस्तों में आएगा, कंपनी नई सब्सिडियरी कंपनी के भुगतान दायित्वों को सुरक्षित करने के लिए 996 मिलियन डॉलर की कॉर्पोरेट गारंटी भी जारी करेगी.

बजट एयरलाइन इंडिगो को इन विमानों के इंजन से जुड़ी चुनौतियों से भी जूझना पड़ रहा है, क्योंकि इसके करीब 40 विमान ग्राउंडेड हैं, हालांकि यह उन मुद्दों को हल करने के लिए इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी के साथ बातचीत कर रहा है. हाल ही में, इसके दो अन्य Airbus 321 के इंजन में उड़ान के बीच में तकनीकी खराबी आ गई. हालांकि, दोनों विमान सुरक्षित लैंड करा लिए गए.