ITC Dividend: डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए शेयर खरीदने का आज आखिरी दिन

ITC के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 7.85 रुपये का अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मई तय की गई है.

Source: Canva

ITC के डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो निवेशकों के पास आज आखिरी मौका है, उन्हें आज ही एक्स डेट/रिकॉर्ड डेट से पहले पहले ITC के शेयरों को खरीदना होगा, अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा.

एक्स डेट वो तारीखी होती है जिसके बाद अगर कोई निवेशक शेयर खरीदता है, तो उसे डिविडेंड नहीं मिलता. आमतौर पर एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन पड़ता है. कई बार एक्स डेट, रिकॉर्ड डेट के एक दिन पहले भी पड़ती है. रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी ये तय करती है कि कौन-कौन से शेयरहोल्डर्स डिविडेंड के हकदार हैं. एक्स डेट के दिन शेयर डिविडेंड पेआउट के असर को एडजस्ट करता है.

28 मई रिकॉर्ड डेट

ITC के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 7.85 रुपये का अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड भुगतान के लिए पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मई तय की गई है. ये अंतिम डिविडेंड अगर घोषित किया जाता है, तो उन सदस्यों को 28 जुलाई से 31 जुलाई के बीच भुगतान किया जाएगा जो इसके पात्र हैं.ITC की 114वीं AGM 25 जुलाई, 2025 को होगी. इसी में डिविडेंड का ऐलान किया जाएगा. इसका भुगतान पात्र शेयरधारकों को सोमवार, 28 जुलाई, 2025 से गुरुवार, 31 जुलाई, 2025 के बीच किया जाएगा.

ITC और डिविडेंड का सफर

इसके पहले ITC के बोर्ड ने 12 फरवरी को 6.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी दिया था, दोनों डिविडेंड को मिला दिया जाए तो कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने कुल 14.35 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है.

इसके पहले कंपनी ने 8 फरवरी, 2024 को 6.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था, फिर 4 जून, 2024 को 7.50 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड दिया था. यानी कुल 13.75 रुपये का डिविडेंड दिया था.

T+1 सेटलमेंट साइकल को ध्यान में रखते हुए, अगर कोई शेयर रिकॉर्ड डेट, जो कि इस केस में 28 मई है, शेयर खरीदा गया तो वो डिविडेंड पेमेंट का हकदार नहीं होगा. इसलिए जो भी निवेशक डिविडेंड का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें आज यानी 27 मई को ही शेयर खरीदने होंगे.

ITC का डिविडेंड का इतिहास काफी शानदार रहा है. ITC उन टॉप-5 कंपनियों में शुमार है जो डिविडेंड देती हैं. ITC का डिविडेंड यील्ड 2.35% प्रति शेयर है.

5 साल में डिविडेंड

  • FY21: ₹10.75 का डिविडेंड

  • FY22: ₹11.50 का डिविडेंड

  • FY23: ₹15.50 का डिविडेंड

  • FY24: ₹14.25 का डिविडेंड

  • FY25: ₹14.35 का डिविडेंड (ऐलान होना बाकी)