बुधवार को ITC के शेयर करीब 5% तक टूट गए, वजह रही वो रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि इसके सबसे बड़े निवेशक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने ब्लॉक डील के जरिए ITC ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी कम करने की योजना बनाई है. 31 मार्च, 2025 तक BAT के पास अपनी लोकल सब्सिडयरी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) के जरिए ITC में 20.31% हिस्सेदारी थी.
BAT की हिस्सा बिक्री की योजना
रिपोर्ट के मुताबिक BAT बुधवार को 11,600 करोड़ रुपये में 2.3% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है. ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 8% कम है. अगर हिस्सेदारी बिक्री अनुमान के हिसाब से होती है तो ITC में BAT की हिस्सेदारी घटकर 18% रह सकती है.
नुवामा रिसर्च का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो ये ITC के लिए निगेटिव हो सकता है, क्योंकि कुछ तिमाहियों के बाद BAT की ओर से आगे की हिस्सा बिक्री की संभावना फिर से बढ़ जाएगी. 'इसलिए निकट भविष्य में, हमें उम्मीद है कि शेयर में फिर से तेजी आएगी, लेकिन ये 400-470 रुपये के दायरे में सीमित रहेगा'.
ब्रोकरेज ने कहा कि आगे कोई बिक्री न होने के बारे में स्पष्टता होने पर कुछ तिमाहियों के बाद ये और बढ़ सकता है. नुवामा रिसर्च ने आगे कहा कि वे इस सेक्टर पर नजर रखना जारी रखेंगे, और कुछ तिमाहियों के बाद BAT की ओर से आगे की हिस्सा बिक्री से इनकार नहीं करते हैं.
मार्च 2024 में, लंदन में लिस्टेड BAT ने 436.9 मिलियन शेयर, ITC के लगभग 3.5%, को 17,491 करोड़ रुपये में बेच दिया, जो भारत का अब तक की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉक डील थी.
ITC का शेयर
ITC का शेयर इंटाडे में 4.82% टूटकर 413 रुपये प्रति शेयर पर आ चुका है, जो कि 9 अप्रैल के बाद से इसका न्यूनतम भाव है. YTD आधार पर इसमें 13% से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. हालांकि बीते 12 महीने में ये सिर्फ 2.26% ही कमजोर हुई है. कंपनी को ट्रैक करने वाले 40 एनालिस्ट्स में से 38 ने खरीदारी की राय को बरकरार रखी है, एक ने होल्ड के लिए कहा है और एक ने बेचने की सलाह दी है