जेफरीज ने व्हर्लपूल, डिक्सन टेक्नोलॉजीज को किया डाउनग्रेड, कमजोर डिमांड को बताया वजह

ब्रोकरेज ने 26 फरवरी को एक नोट में कहा कि दिसंबर तिमाही में डिस्क्रिशनरी डिमांड में सुस्ती आई जिससे B2C कारोबार पर असर पड़ा.

Source: Whirlpool Website

जेफरीज (Jefferies) फाइनेंशियल ग्रुप ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) इंडिया और व्हर्लपूल इंडिया (Whirlpool) को डाउनग्रेड किया है. इसके पीछे उसने वजह कमजोर बिजनेस टू कंज्यूमर डिमांड को बताया. ब्रोकरेज ने 26 फरवरी को एक नोट में कहा कि दिसंबर तिमाही में डिस्क्रिशनरी डिमांड में सुस्ती आई है, जिससे B2C कारोबार पर असर पड़ा. हालांकि B2B और प्रोजेक्ट्स बिजनेस की स्थिति बेहतर बनी हुई है जिसमें कैपेक्स साइकिल ने भी मदद की.

व्हर्लपूल पर जेफरीज

  • रेटिंग डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म की. टार्गेट प्राइस बदलकर 1,125 रुपये/ शेयर किया.

  • हाल की तिमाहियों में प्रदर्शन कम बेहतर रहा. अनुमान से कम रहे आंकड़े.

  • सेल और मार्जिन घटने की वजह से अनुमान के मुकाबले प्रदर्शन खराब रहा.

  • ड्यूरेबल्स भारत में बहुत प्रतिस्पर्धा वाला बाजार है. इसमें मजबूत संगठित प्रतिद्वंद्वियों की मौजूदगी है.

व्हर्लपूल का शेयर मंगलवार को NSE पर 0.33% चढ़कर 1,265 रुपये पर बंद हुआ. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक व्हर्लपूल को ट्रैक करने वाले 13 में से 5 विश्लेषकों ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है. जबकि तीन ने होल्ड और पांच ने बेचने की सलाह दी है.

डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर जेफरीज

  • रेटिंग डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म हुई. टार्गेट प्राइस 5,920 रुपये/ शेयर हुआ.

  • शेयर में पिछले एक साल के दौरान 150% से ज्यादा की तेजी देखी गई है.

  • कमजोर डिमांड की वजह से सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि डिक्सन की एंड-यूजर कैटेगरी B2C और डिस्क्रिशनरी है.

  • जेफरीज ने FY25 EPS में 2–3% की कटौती की.

  • डिक्सन का हाई वैल्यूएशन जल्द सामान्य हो सकता है.

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर 2.90% गिरकर 6,744 रुपये पर बंद हुआ. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले 29 में से 18 विश्लेषकों ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग, तीन ने होल्ड और आठ ने बेचने की सलाह दी.

Also Read: एंबेसी ऑफिस पार्क्स REIT पर ब्रोकरेज बुलिश, जेफरीज, HSBC ग्लोबल ने दी खरीदारी की रेटिंग