जेट एयरवेज के निवेशक हो जाएं सावधान, आपका पैसा हो सकता है 'जीरो', समझिए कैसे?

जालान फ्रिट्श कंसोर्शियम ने 2 अक्टूबर 2020 को रिजोल्यूशन प्लान दिया था, जिसे क्रेडिटर्स कमिटी ने 99.22% के बहुमत के साथ मंजूरी दी थी

Source: Company website

अगर आपके पास जेट एयरवेज के शेयर हैं, तो आपको अब थोड़ा सावधान होने की जरूरत है. NCLAT ने जालान कंसोर्शियम के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है. जेट एयरवेज के शेयरों में जोरदार तेजी भी देखने को मिल रही है, कई निवेशकों ने इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफा भी कमाया है, लेकिन यहां पर एक पेंच है जो आपको सीधा-सीधा समझ नहीं आएगा, क्योंकि अगर आप इस पेंच को नहीं समझेंगे तो जेट एयरवेज में आपका निवेश करीब करीब जीरो हो सकता है.

चलिए इसको जरा सिलसिलेवार तरीके से समझते हैं.

सबसे पहले तो आपको ये समझ लेना है कि शेयर में केवल डिलिवरी बेस्ड ट्रेड्स को ही मंजूरी है, यानी आप शेयर खरीदकर उसी दिन उसको बेच नहीं सकते. पब्लिक शेयरहोल्डर्स को इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि उनकी शेयरहोल्डिंग का 99% हिस्सा गायब हो जाएगा.

दूसरी बात, आपको उस रेजोल्यूशन प्लान के बारे में समझना होगा, जो जालान फ्रिट्श कंसोर्शियम ने 2 अक्टूबर 2020 को दिया था. जिसे कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने 99.22% की मेजोरिटी के साथ मंजूरी दे दी थी. जिसमें कहा गया था कि

  • जेट एयरवेज के शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट तो रहेंगे, लेकिन शेयर कैपिटल के पुनर्गठन के बाद

  • पब्लिक शेयरधारकों को जेट 2.0 (नई जेट एयरवेज कंपनी) में हर 100 शेयर के बदले 1 शेयर मिलेगा

10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 8,51,98,037 शेयरों को खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया था, जो कि मौजूदा शेयरहोल्डिंग का 75% होते हैं, जिन्हें प्रोमोटर्स एतिहाद और वित्तीय संस्थाओं ने अपने पास रखा हुआ है. रेजोल्यूशन प्लान लागू होने के 170 दिनों के भीतर प्रोमोटर्स और एतिहाद के स्वामित्व वाले सभी प्रेफरेंस शेयर भी खत्म हो जाएंगे.

शेयर कैपिटल का पुनर्गठन 3 चरणों में होगा

  • पब्लिक इन्वेस्टर्स के पास 2,83,99,346 शेयर, जो कि कुल कैपिटल में 25% हिस्सेदारी रखते हैं, इनकी फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी

  • इसके बाद पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास शेयरों की संख्या घटकर 28,39,935 हो जाएगी

  • जालान फ्रिट्श कंसोर्शियम इक्विटी के तौर पर जेट 2.0 में कुल 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. ये 50 रुपये/शेयर के भाव पर होगी, जो कि 40 रुपये/शेयर प्रीमियम पर है.

  • जेट 2.0 में क्रेडिटर्स और काम करने वाले कर्मचारियों के बकाए को चुकाने के लिए इस डेट को 50 रुपये/शेयर के भाव पर शेयरों में बदल दिया जाएगा

शेयर जारी होने के बाद नए प्रोमोटर्स के लिए इक्विटी को 1 साल के लिए लॉक किया जाएगा. नई कंपनी बनने के बाद शुरुआती 18 महीने में मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग 10% और 3 साल में 25% करनी होगी.

VIDEO: पूरा वीडियो यहां देखें

Also Read: NCLAT ने जेट एयरवेज की ओनरशिप जालान-कैलरॉक कंसोर्शियम को ट्रांसफर करने को दी मंजूरी

जरूर पढ़ें
1 थम नहीं रही अजय सिंह और मारन के बीच लड़ाई, 1,323 करोड़ के दावे को स्पाइसजेट ने किया खारिज
2 EPFO Update: कैसे खोजें और एक्टिवेट करें अपना UAN नंबर? देखिए, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
3 'Pump & Dump' के जरिए शेयरों में हेर-फेर, SEBI ने 19 इकाइयों पर लगाया 12 करोड़ रुपये का जुर्माना
4 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल
5 नरेश गोयल: कंगाली से बुलंदी और बुलंदी से बर्बादी तक का सफर! जेट एयरवेज की पूरी कहानी