जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार को इसके शेयरों ने 2.6% की तेजी के साथ 299.25 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. जो कि 7 जनवरी, 2025 के बाद सबसे ऊंचा भाव है. बीते दो दिनों में जियो फाइनेंशियल का शेयर 6% से ज्यादा चढ़ चुका है. कंपनी का शेयर ईयर-टू-डेट यानी YTD आधार पर 2.44% गिरा हुआ है, जबकि 12 महीने में ये 18.34% तक टूट चुका है.
म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने की मंजूरी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में ये तेजी SEBI की ओर से जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट (JioBlackRock Asset Management Pvt Ltd) को भारत में म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने की मंजूरी दिए जाने के बाद आई है. जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट, JFSL और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 का ज्वाइंट वेंचर है.
JFSL ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 26 मई, 2025 के लेटर के जरिए 'जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड' को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनी के रूप में काम करने की मंजूरी दे दी है.
कंपनी की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट, जियो फाइनेंस की डिजिटल स्पेस में व्यापक मौजूदगी और भारतीय बाजार की समझ का फायदा उठाएगा, साथ ही ब्लैकरॉक के वैश्विक निवेश कौशल और एडवांस्ड रिस्क मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी का भी फायदा उठाएगा.
सिड स्वामीनाथन (Sid Swaminathan) को ज्वाइंट वेंचर का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. स्वामीनाथन को एसेट मैनेजमेंट में 20 साल से ज्यादा का अनुभव हासिल है. हाल ही में ब्लैकरॉक में अंतरराष्ट्रीय इंडेक्स इक्विटी के प्रमुख के रूप में, जहां उन्होंने $1.25 ट्रिलियन के AUM को संभाला.
कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा 'रिटेल निवेशकों के लिए, ये ऑफर अपने डिजिटल-फर्स्ट कस्टमर प्रस्ताव के लिए भी खास होगा. जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट का लक्ष्य आने वाले महीनों में निवेश उत्पादों की एक सीरीज शुरू करना है.