FIIs ने 6,868 करोड़ रुपये की बिकवाली की, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने IPO को दी मंजूरी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आई. सेंसेक्स 692 अंक चढ़कर 75,074 पर और निफ्टी 201 अंक चढ़कर 22,821 पर बंद हुआ.

Source: Envato
LIVE FEED

मर्जर को मंजूरी

  • NCLT ने एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर को मंजूरी दी.

Bloomberg

IOCL करेगा 23.7 करोड़ रुपये का भुगतान

  • IOCL, पानीपत नेफ्था क्रैकर प्रोजेक्ट से संबंधित फुल एंड फाइनल सेटलमेंट के लिए कंपनी को 23.7 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा.

अलर्ट: वेलस्पन एंटरप्राइजेज ने 2018 में IOCL के खिलाफ दिल्ली HC में मुकदमा दायर किया है

Exchange Filing

एडिशनल 2.2% शेयरों की खरीद को मंजूरी

  • हीरो मोटोकॉर्प ने 124 करोड़ रुपये में Ather एनर्जी के एडिशनल 2.2% शेयरों की खरीद को मंजूरी

Exchange Filing

टाटा केमिकल्स को जुर्माना देने का आदेश

  • UK कोर्ट ने टाटा केमिकल्स की यूनिट टाटा केमिकल्स यूरोप को GBP 1.1 मिलियन जुर्माना देने का आदेश दिया

  • ये आदेश 2016 में हुई सुरक्षा घटना से संबंधित है

Exchange Filing

FIIs ने 6,868 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • गुरूवार को FIIs ने 6,868 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 3,718 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

SEBI ने PB फिनटेक के CEO यशीष दहिया को नोटिस जारी किया

  • SEBI का नोटिस दुबई यूनिट की ओर से YKNP मैनेजमेंट मैनेजमेंट में 26.7% हिस्सेदारी के लिए 2 मिलियन डॉलर के निवेश को लेकर है

  • SEBI के नोटिस पर कंपनी ने कानूनी सलाह मांगी

Source: Exchange filing

ECB ने दरों में की कटौती

  • ECB ने दरों में 25bps की कटौती की

  • दरें 3.75% से 4.25% के बीच रहेंगी

Source: Bloomberg

मधुसूदन केला सरकारी बैंकों के शेयरों पर काफी बुलिश

MK वेंचर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मधुसूदन केला ने NDTV Profit Invest 2029 कार्यक्रम में कहा,

  • भारत की बहुत मजबूत बैलेंस शीट है और ये पिछले 4-5 साल में और मजबूत हुई है

  • मैं PSU बैंक शेयरों को अभी भी खरीदना चाहूंगा

राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

एग्जिट पोल के बाद रिटेल निवेशकों को हुए नुकसान के लिए राहुल गांधी ने JPC जांच की मांग की. राहुल गांधी के मुताबिक एग्जिट पोल के बाद रिटेल निवेशकों को भारी नुकसान हुआ था, जिसकी जांच होनी चाहिए.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने IPO को दी मंजूरी

  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO में 4,000 करोड़ रुपये तक का शेयरों का फ्रैश इश्यू शामिल होगा

  • इसमें ऑफर फॉर सेल भी शामिल रहेगा

Source: Exchange filing

सरकार FY25 के लिए वित्तीय घाटे के लक्ष्य को घटा सकती है: नीलकंठ मिश्रा

एक्सिस बैंक में चीफ इकोनॉमिस्ट नीलकंठ मिश्रा ने NDTV Profit Invest 2029 कार्यक्रम में कहा,

  • एग्जिट पोल के दौरान मेरी सलाह थी कि जो बाजार कर रहा है, उसका उल्टा करें

  • सरकार FY25 के वित्तीय घाटे के लक्ष्य को 5.1% से घटाकर 4.9% कर सकती है

SEBI ने ICICI सिक्योरिटीज को चेतावनी जारी की

  • SEBI ने ICICI सिक्योरिटीज को डीलिस्टिंग पर निवेशकों से संपर्क को लेकर प्रशासनिक चेतावनी जारी की

  • उसने कहा कि बैंक का निवेशकों से संपर्क करना अनुचित है

Source: Exchange filing

नतीजों के दिन 4 जून से कितना रिकवरी हुआ बाजार

  • निफ्टी में 1,570 अंकों की रिकवरी

  • सेंसेक्स में 4,944 अंकों की रिकवरी

  • निफ्टी बैंक में 3,234 अंकों की रिकवरी

रुपया कमजोर होकर बंद

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे कमजोर होकर 83.47 रुपये पर बंद हुआ.

बुधवार को ये 83.37 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.93% या 692 अंक चढ़कर 75,074 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.89% या 201 अंक चढ़कर 22,821 पर बंद हुआ. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

9 जून को होगा नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह

नरेंद्र मोदी 8 जून की जगह अब 9 जून, शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

Source: Sources To NDTV, ANI and others

ITC के होटल बिजनेस का होगा डीमर्जर

  • ITC के शेयरधारकों ने होटल बिजनेस के डीमर्जर को मंजूरी दी

  • 99.6% मतों के साथ मंजूरी मिली

Source: Exchange filing

BJP के संपर्क में उद्धव ठाकरे

NDTV को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, BJP उद्धव ठाकरे को NDA में वापसी के लिए संपर्क कर रही है.

इसके लिए एक केंद्रीय मंत्री को उद्धव से बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Source: NDTV

NDA की गठबंधन सरकार बनने पर FITCH रेटिंग्स की राय

  • गठबंधन की राजनीति, कमजोर जनादेश रिफॉर्म्स को चुनौतीपूर्ण बना सकता है

  • जमीन और श्रम कानूनों में बड़े सुधार नई सरकार के एजेंडे में रहेंगे

  • ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देना चाहती है

  • ये कानून लंबे समय से विवाद में रहे, कमजोर जनादेश से पास होना कठिन

NDA की गठबंधन सरकार बनने पर मूडीज की राय

  • बड़े प्रभाव वाले आर्थिक और वित्तीय सुधारों में देरी हो सकती है

  • ये फिस्कल कंसोलिडेशन की तरक्की में रुकावट बन सकता है

  • मजबूत ग्रोथ को समर्थन देने के लिए पॉलिसी निरंतरता की उम्मीद

  • इंफ्रा पर खर्च, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा जारी रह सकता है

  • FY24-FY26 के दौरान भारत की GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

गो डिजिट के शेयरों में 8% की तेजी

Zee जुटाएगी 2,000 करोड़ रुपये

  • Zee के बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को मंजूरी दी

  • ये फंड QIP और अन्य तरीकों के जरिए जुटाया जाएगा

Source: Exchange filing

नजारा टेक में 16% से ज्यादा की तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बजाज ऑटो

  • 9,704.1 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 0.5% से ज्यादा की तेजी

दिल्ली को मिलेगा अतिरिक्त पानी, SC का आदेश

  • सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को 137 क्यूसेक पानी जारी करने का आदेश दिया

  • हरियाणा सरकार की दलीलें खारिज

  • हरियाणा सरकार को दिल्ली में पानी की बिना रूकावट पानी की सप्लाई जारी रखने के लिए इंतजाम करने को कहा गया

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पानी की कोई बर्बादी नहीं होनी चाहिए

  • सोमवार तक स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई

Source: NDTV

भारत के ऊर्जा क्षेत्र पर मूडीज की राय

  • ऊर्जा क्षेत्र में निवेश रिन्यूएबल एनर्जी, ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स से आएगा

  • भारत को अगले 7 साल में कैपेसिटी टारगेट को हासिल करने के लिए 190- 215 बिलियन डॉलर के निवेश की जरूरत

  • इलेक्ट्रिसिटी T&D, एनर्जी स्टोरेज के लिए 150- 170 बिलियन डॉलर की उम्मीद

  • कोयला ऊर्जा उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाएगा

  • अगले 5 से 6 साल में भारत की कोयले पर आधारित क्षमता 40 से 50 गीगावॉट बढ़ेगी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी ऑटो

  • 24463.30 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 0.5% से ज्यादा की तेजी

चुनाव नतीजों पर फिच रेटिंग्स की राय

  • भारत में चुनाव के बाद पॉलिसी में निरंतरता रहेगी, लेकिन बड़े सुधारों को लेकर चुनौतियों होंगी

  • NDA के सत्ता में बने रहने का संकेत है

  • सरकार इंफ्रा कैपेक्स, कारोबार के लिए बेहतर माहौल और धीमे फिसकल कंसोलिडेशन को प्राथमिकता देगी

  • गठबंधन की राजनीति, कमजोर जनादेश से महत्वाकांक्षी विधेयकों को पास कराना NDA के लिए चुनौती बन सकती है

Source: Fitch Ratings

HAL में करीब 10% की तेजी

दो दिन के बाद संभला NBCC

ITC पर एमके की राय

  • शेयर को डाउनग्रेड किया

  • टारगेट प्राइस 460 रुपये

  • 6.5% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • करीबी अवधि में रूकावटों से वैल्यूएशन घटेगा

  • डाउनग्रेड सिगरेट में मार्जिन पर दबाव की वजह से किया गया

  • पेपर बिजनेस की डिमांड और मार्जिन में कमजोरी

  • एग्री बिजनेस में सुस्ती

  • मुकाबला बढ़ने से अतिरिक्त दबाव की संभावना

यूनो मिंडा पर कोटक इंस्टीट्यूशनल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 930 रुपये

  • 8% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • 4W ई-पावरट्रेन प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए TLA पर किया साइन

  • Suzhou Inovance Automotive चीन में सबसे बड़े ई-पावरट्रेन सप्लायर्स में से एक

  • Suzhou Inovance Automotive ने FY2023 में 4.2 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया

  • टेक्नोलॉजी एक्सचेंज के बदले सेल्स पर रॉयल्टी का भुगतान करेगी

टाटा स्टील ने दी सफाई

  • टाटा स्टील ने डच सरकार की उसके प्लांट की सफाई के लिए 3 बिलियन यूरो का भुगतान करने की न्यूज रिपोर्ट पर सफाई दी

  • कंपनी ने कहा कि उसने पहले ही ये बात बता दी थी कि वो प्रस्तावित डीकार्बनाइजेशन रोडमैप को लेकर डच सरकार के साथ चर्चा कर रही है

  • डच सरकार के साथ चर्चा कई महीनों तक जारी रहेगी, उसके बाद ही किसी शर्त पर सहमति होगी

  • कंपनी ने इस समय पर किसी नतीजे पर पहुंचने को जल्दबाजी बताया

Source: Exchange filing

हैरिटेज फूड्स पर लगा अपर सर्किट

  • 601.15 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • नतीजों के बाद से हेरीटेज फूड्स का शेयर चार दिन में 37% से ज्यादा चढ़ा

RVNL में 7% से ज्यादा की तेजी

BHEL पर लगा अपर सर्किट

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.56% चढ़कर 74,801 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.5% चढ़कर 22,732 पर कारोबार कर रहा है. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. PSU बैंक में 2.36% की तेजी दिखी. रियल्टी 2.15% चढ़ा. ऑयल और गैस में 1.8% की तेजी है.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.94% या 696 अंक चढ़कर 75,079 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.79% या 178 अंक चढ़कर 22,799 पर पहुंचा

Source: Exchanges

रुपया कमजोर होकर खुला

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 83.42 रुपये पर खुला

  • बुधवार को ये 83.37 रुपये पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

HDFC बैंक पर UBS की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1900 रुपये

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • मार्च 2024 के बाद विदेशी निवेशकों ने अप्रैल में फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.1 बिलियन डॉलर और अलग-अलग सेक्टर्स में मई में 3.1 बिलियन डॉलर की बिकवाली की

  • अगले दो साल में NIM ROA प्रोफाइल में धीरे-धीरे सुधार आने की उम्मीद

  • मई में 3-6 बिलियन डॉलर का पैसिव फ्लो

मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक अगले 5 साल के लिए मुख्य थीम्स

  • कंजम्पशन: एयरलाइंस, होटल, रिटेल

  • फाइनेंशियल्स: लार्ज कैप बैंक्स, NBFCs

  • एनर्जी ट्रांजीशन: ग्रीन हाइड्रोजन, बैटरीज, रीन्युएबल बिजनेस

  • इंडस्ट्रियल्स: कॉरपोरेट टैक्स में बड़ा इजाफा होगा, ऑर्डर बुक्स मजबूत होगी

भारत को लेकर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • मैक्रो स्टेबिलिटी जारी रहने का अनुमान है

  • संरचनात्मक सुधारों से आय CAGR 20% से आगे बढ़ रही है

  • अगले 5 वर्षों में सेंसेक्स 12-15% की CAGR से बढ़ेगा

  • FY25 में GDP ग्रोथ 6.8% रहने का अनुमान

  • हेडलाइन CPI महंगाई घटकर औसतन 4.5% रहेगी

  • FY26 के दौरान आय ग्रोथ का पूर्वानुमान 500bps ज्यादा

  • 12 महीने आगे BSE सेंसेक्स का लक्ष्य 82,000, 14% की बढ़त

भारतीय गैस सेक्टर पर सिटी की राय- चुनाव के नतीजों का असर

  • NDA की अगुवाई वाली सरकार से नेचुरल गैस को GST प्रणाली के तहत लाने की संभावना बढ़ी

  • नेचुरल गैस को GST के अंदर लाने से अब कम राजनीतिक टकराव होगा

  • कदम कब उठाया जाएगा, इसे लेकर अनिश्चित्ता है

  • GAIL को टैक्स सेविंग्स से 3% अर्निंग्स बेनेफिट होगा

  • CGDs को टैक्स सेविंग्स, ज्यादा वॉल्यूम और कन्वर्जन्स से फायदा होगा

इंडिया कंज्यूमर पर सिटी की राय

  • खरीदने की सलाह: HUL, GCPL, ब्रिटानिया और होनासा

  • बेचने की सलह: कोलगेट इंडिया, डाबर और यूनाइटेड ब्रुअरीज

  • इमामी पर पॉजिटिव कवरेज वॉच ओपन

  • खपत में सुधार और कंपनियों के खुद उठाए गए कदमों से वॉल्यूम ग्रोथ में तेजी आएगी

  • सरकार की ओर से किसी कदम जैसे MSP बढ़ाने से ग्रामीण खपत को सपोर्ट मिलेगा

भारतीय गैस सेक्टर पर सिटी की राय

  • पसंदीदा स्टॉक्स: GAIL, IGL, MGL

  • CGD सेक्टर में कंसोलिडेशन से बड़े CGDs को फायदा होगा

  • PNGRB के लेटेस्ट नोटिस ने CGD मार्केटिंग एक्सलूसिविटी के लिए नई गाइडलाइन पेश की

  • रेगुलेटरी ने 21 सितंबर के नोटिस को विद्ड्रॉ किया

  • रेगुलेटर केस टू केस बेसिस पर हर GA पर विचार करेगा

खबरों में शेयर

  • RVNL: कंपनी पूर्वी रेलवे की 391 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी

  • Torrent Pharma: कंपनी ने भारत में वोनोप्राजन का व्यावसायीकरण करने के लिए टकेडा फार्मास्यूटिकल्स के साथ एक करार किया

  • NBCC India: कंपनी को 491 करोड़ रुपये के 13 ऑर्डर मिले हैं

  • KPI Green Energy: कंपनी को कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर सेगमेंट के तहत 26.15MW सोलर एनर्जी प्लांट के लिए नए ऑर्डर मिले

  • Kalpataru Projects: कंपनी 10 जून को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NCD जारी करके पूंजी जुटाने पर विचार कर रही है

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली थी

  • डाओ जोंस 0.25% चढ़कर 38,807.33 पर बंद

  • S&P 1.18% चढ़कर 5,354.03 पर बंद

  • नैस्डेक 1.96% चढ़कर 17,187.91 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.18 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.28% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.51% चढ़कर $78.81/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.65% चढ़कर $74.55/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,569 करोड़ रुपये की खरीदारी की, PM मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की
2 Market Closing: बाजार में तेजी, निफ्टी 58 अंक चढ़कर बंद; PSU बैंक, एनर्जी में खरीदारी
3 अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी जारी, कुल मार्केट कैप पहुंचा 17.5 लाख करोड़ रुपये के पार
4 Adani Shares Surge: अदाणी शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, अदाणी पावर 9% उछला, दो दिन में मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ बढ़ा
5 CLSA'S Modi Stocks: BJP चुनाव जीती तो ये 54 शेयर देंगे धमाकेदार रिटर्न