FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

Source: Canva
LIVE FEED

SEBI

  • SEBI ने ICICI सिक्योरिटीज डीलिस्टिंग मामले में प्रारंभिक जांच करने की बात कही है

  • प्रारंभिक जांच के नतीजों के आधार पर SEBI भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेगा

Source: People In The Know

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 0.96% घटा, 166.5 करोड़ से घटकर 164.9 करोड़ रुपये

  • आय 8.26% बढ़ी, 1141.06 करोड़ से बढ़कर 1235.42 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5.6% घटा, 217.43 करोड़ से घटकर 208.93 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 19.05% से घटकर 16.91%

AMI ऑर्गॅनिक्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

मुनाफा 5.62% घटा, 27.2 करोड़ से घटकर 25.67 करोड़ रुपये

आय 20.69% बढ़ी, 186.38 करोड़ से बढ़कर 224.95 करोड़ रुपये

EBITDA 5.6% बढ़ा, 40.85 करोड़ से बढ़कर 43.14 करोड़ रुपये

मार्जिन 21.91% से घटकर 19.17%

FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली

  • शुक्रवार को FIIs ने 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,710 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

पीरामल फार्मा Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 102.09% बढ़ा, 50.11 करोड़ से बढ़कर 101.27 करोड़ रुपये

  • आय 17.96% बढ़ी, 2163.58 करोड़ से बढ़कर 2552.36 करोड़ रुपये

  • EBITDA 51.08% बढ़ा, 351.27 करोड़ से बढ़कर 530.73 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 16.23% से बढ़कर 20.79%

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया Q4 नतीजे (YoY)

  • कुल ब्याज आय 14% बढ़कर 9436.63 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 18.98% बढ़कर 3310.55 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 4.83% से घटकर 4.76% (QoQ)

  • नेट NPA 1.08% से घटकर 1.03% (QoQ)

पंजाब एंड सिंध बैंक Q4 नतीजे (YoY)

  • कुल ब्याज आय 1% बढ़कर 689.32 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 69.5% घटकर 139.35 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 5.70% से घटकर 5.43% (QoQ)

  • नेट NPA 1.80% से घटकर 1.63% (QoQ)

RBI

RBI ने R लक्ष्मी कंठ राव को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया.

Source : RBI

SYRMA SGS टेक्नोलॉजी Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 5.43% बढ़ा, 42.88 करोड़ से बढ़कर 45.21 करोड़ रुपये

  • आय 66.89% बढ़ी, 679.52 करोड़ से बढ़कर 1134.09 करोड़ रुपये

  • EBITDA 29.29% बढ़ा, 56.97 करोड़ से बढ़कर 73.66 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.38% से घटकर 6.49%

IPO अपडेट: आधार हाउसिंग

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 25.49 गुना

  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 16.5 गुना

  • रिटेल इन्वेस्टर्स: 2.46 गुना

  • QIB: 72.78 गुना

BSE

अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा

केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है.

NDTV

तिहाड़ के गेट नंबर 4 से बाहर आएंगे केजरीवाल

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल नंबर 2 से छोड़ा गया

  • तिहाड़ के गेट नंबर 4 से बाहर आएंगे केजरीवाल

  • उनका CM काफिला जेल में है

NDTV

आरती इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 11.4% घटा, 149 करोड़ से घटकर 132 करोड़ रुपये

  • आय 7.06% बढ़ी, 1656 करोड़ से बढ़कर 1773 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.3% बढ़ा, 252 करोड़ से बढ़कर 283 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 15.21% से बढ़कर 15.96%

प्रेस्टीज एस्टेट

वेंकट नारायण K ने CEO पद से इस्तीफा दिया.

Exchange Filing

शारदा क्रॉपकेम Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 27.84% घटा, 198.85 करोड़ से घटकर 143.48 करोड़ रुपये

  • आय 11.46% घटी, 1481.82 करोड़ से घटकर 1312.05 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.92% घटा, 318.23 करोड़ से घटकर 254.82 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.47% से घटकर 19.42%

थर्मैक्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 20.08% बढ़ा, 156.21 करोड़ से बढ़कर 187.58 करोड़ रुपये

  • आय 19.59% बढ़ी, 2310.82 करोड़ से बढ़कर 2763.68 करोड़ रुपये

  • EBITDA 36.64% बढ़ा, 199.9 करोड़ से बढ़कर 273.15 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 8.65% से बढ़कर 9.88%

बैंक ऑफ इंडिया Q4 नतीजे

  • मुनाफा 6.55% बढ़ा, 1350.44 करोड़ से बढ़कर 1438.91 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 7% बढ़ी, 5,524 करोड़ से बढ़कर 5,936 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 5.35% से घटकर 4.98% (QoQ)

  • नेट NPA 1.41% से घटकर 1.22% (QoQ)

मार्च IIP डेटा

  • IIP 4.9% रहा, 5.2 का अनुमान था

  • इंडस्ट्रीयल आउटपुट ग्रोथ 1.9% से बढ़कर 4.9% रहा (YoY)

  • FY24 इंडस्ट्रीयल ग्रोथ 5.2% से बढ़कर 5.8% रहा (YoY)

  • माइनिंग सेक्टर ग्रोथ 6.8% से घटकर 1.2% (YoY)

  • इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर ग्रोथ -1.6% से बढ़कर 8.6% (YoY)

  • प्राइमेरी गुड्स आउटपुट ग्रोथ 3.3% से घटकर 2.5% (YoY)

ABB इंडिया Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 87.54% बढ़ा, 244.89 करोड़ से बढ़कर 459.29 करोड़ रुपये

  • आय 27.75% बढ़ी, 2411.21 करोड़ से बढ़कर 3080.36 करोड़ रुपये

  • EBITDA 98.09% बढ़ा, 285.31 करोड़ से बढ़कर 565.18 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 11.83% से बढ़कर 18.34%

चोलामंडलम फाइनेंशियल Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 26.97% बढ़ा, 900.77 करोड़ से बढ़कर 1143.75 करोड़ रुपये

  • आय 35.53% बढ़ी, 5281.23 करोड़ से बढ़कर 7157.91 करोड़ रुपये

VIP इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 4.3 करोड़ के घाटे के मुकाबले 24 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 14.6% बढ़ी, 451 करोड़ से बढ़कर 516 करोड़ रुपये

  • EBITDA 87.8% घटा, 64 करोड़ से घटकर 8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.3% से घटकर 1.5%

टाटा मोटर्स ने फाइनल और स्पेशल डिविडेंड का किया ऐलान

  • टाटा मोटर्स ने 3 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया

  • कंपनी ने 3 रुपये/ शेयर के स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया

दिलीप बिल्डकॉन Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 69.55 करोड़ के घाटे के मुकाबले 2.66 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 18.46% बढ़ी, 2841.05 करोड़ से बढ़कर 3365.62 करोड़ रुपये

  • EBITDA 93.5% बढ़ा, 170.47 करोड़ से बढ़कर 329.87 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6% से बढ़कर 9.8%

कल्याण ज्वेलर्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 34.09% बढ़कर 4,534.9 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 97% बढ़कर 137.49 करोड़ रुपये

  • EBITDA 19.27% बढ़कर 306.19 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 7.59% से घटकर 6.75%

Source: Exchange filing

टाटा मोटर्स Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये

  • मुनाफा 5,496 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,529 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12,796 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,995 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 12.1% से बढ़कर 14.2%

Source: Exchange filing

रुपया मजबूत होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे मजबूत होकर 83.49 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 83.51 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

बाजार में रही मजबूती

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.63% या 260 अंक चढ़कर 72,664 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

Source: BSE
Source: BSE

निफ्टी 0.44% या 97 अंक चढ़कर 22,055 पर बंद हुआ. इसके 37 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

Source: NSE
Source: NSE

बैंक ऑफ बड़ौदा Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 11,525 करोड़ रुपये से बढकर 11,792 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 4,775 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,886 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 3.08% से घटकर 2.92% (QoQ)

  • नेट NPA 0.70% से घटकर 0.68% (QoQ)

  • बोर्ड ने FY24 के लिए 7.60 रुपये/ शेयर का डिविडेंड देने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

सिप्ला Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 78.68% बढ़ा, 521.52 करोड़ से बढ़कर 931.87 करोड़ रुपये

  • आय 7.38% बढ़ी, 5739.3 करोड़ से बढ़कर 6163.24 करोड़ रुपये

  • EBITDA 12.1% बढ़ा, 1173.74 करोड़ से बढ़कर 1315.86 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 20.45% से बढ़कर 21.35%

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 25.36% बढ़ा, 721.94 करोड़ से बढ़कर 905.08 करोड़ रुपये

  • आय 2.84% बढ़ी, 1455.98 करोड़ से बढ़कर 1497.33 करोड़ रुपये

  • EBITDA 10.59% बढ़ा, 856.38 करोड़ से बढ़कर 930.8 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 58.81% से बढ़कर 62.16%

बोर्ड ने 10.8 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

SC ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी

  • सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी

  • 1 जून तक के लिए मिली बेल

  • ED के कड़े विरोध के बावजूद मिली बेल

  • 2 जून को करना होगा सरेंडर

सफायर फूड्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 98.49% घटा, 135.48 करोड़ से घटकर 2.04 करोड़ रुपये

  • आय 12.71% बढ़ी, 560.41 करोड़ से बढ़कर 631.69 करोड़ रुपये

  • EBITDA 4.88% बढ़ा, 98.13 करोड़ से बढ़कर 102.92 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 17.51% से घटकर 16.29%

अलर्ट: Q3FY23 में 124 करोड़ रुपये का टैक्स राइटबैक था

डॉ लाल पैथ लैब्स Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 50.79% बढ़ा, 56.9 करोड़ से बढ़कर 85.8 करोड़ रुपये

  • आय 11.07% बढ़ी, 491 करोड़ से बढ़कर 545.4 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25.17% बढ़ा, 115.6 करोड़ से बढ़कर 144.7 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.54% से बढ़कर 26.53%

बोर्ड ने 6 रुपये/ शेयर के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

सोने-चांदी पर अजय केडिया की राय

सोने पर अजय केडिया की राय

सोने का जून वायदा

  • खरीदें - 72,000

  • स्टॉप लॉस - 71,750

  • टारगेट - 72,500

(भाव: रुपये/10 ग्राम)

चांदी पर अजय केडिया की राय

चांदी का जुलाई वायदा

  • खरीदें - 84,800

  • स्टॉप लॉस - 84,200

  • टारगेट - 85,800

(भाव: रुपये/किलो)

TVS होल्डिंग्स ने होम क्रेडिट इंडिया में खरीदी 80.7% हिस्सेदारी

TVS होल्डिंग्स ने होम क्रेडिट इंडिया में 554 करोड़ रुपये में 80.7% हिस्सेदारी खरीदी

Source: Exchange filing

अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमतों में जोरदार तेजी

  • MCX पर सोने का जून वायदा 1,000 रुपये/10 ग्राम से ज्यादा महंगा हुआ

  • MCX पर सोने का जून वायदा इंट्राडे में 72,634 रुपये/10 ग्राम पहुंचा

  • इस हफ्ते MCX सोना करीब 2,000 रुपये/10 ग्राम महंगा हुआ

Source: MCX

मिड डे मार्केट अपडेट

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी है.

सेंसेक्स 0.20% चढ़कर 72,547 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.32% चढ़कर 22,028 पर कारोबार कर रहा है. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

ज्यादातर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. मेटल में 1.5% की तेजी है. फार्मा 1.31% और एनर्जी 1.06% चढ़े. वहीं निफ्टी IT में 1.16% की गिरावट देखने को मिल रही है.

अक्षय तृतीया पर गोल्ड में निवेश पर राय

मोतीलाल ओसवाल

  • अक्षय तृतीया पर पिछले 15 वर्षों में सोने पर 10% CAGR का रिटर्न मिला

  • सोने में लंबी अवधि के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहिए

  • गोल्ड ETF, डिजिटल गोल्ड, बार और सिक्के भी निवेश के विकल्प हैं

Source: Motilal Oswal Financial Services

रिकॉर्ड ऊंचाई पर विजया डायग्नोस्टिक

  • 799.30 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

  • 8% से ज्यादा की तेजी

पॉलीकैब Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 29% बढ़ा, 429 करोड़ से बढ़कर 553 करोड़ रुपये

  • आय 29% बढ़ी, 4,324 करोड़ से बढ़कर 5,592 करोड़ रुपये

  • EBITDA 25% बढ़ा, 609 करोड़ से बढ़कर 762 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 14.1% से घटकर 13.6%

एस्कॉर्ट्स पर CLSA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2,151 रुपये

  • 40% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • Q4 वॉल्यूम में गिरावट, औसत से कम बारिश और पिछले साल का ज्यादा बेस वजह

  • FY25 के लिए घरेलू ट्रैक्टर इंडस्ट्री वॉल्यूम का ग्रोथ अनुमान 5% से बढ़ाकर 10% किया

भारत और चीन पर सिटी

  • भारत को अपग्रेड करके ओवरवेट किया

  • चीन को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल किया

  • चीन को फंडामेंटल्स में सुधार से सपोर्ट नहीं

Source: Citi's EM Equity Strategy Compass

रिकॉर्ड ऊंचाई पर एस्कॉर्ट्स कुबोटा

  • Q4 नतीजों पर 3,582 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

  • शेयर में 2.5% से ज्यादा की तेजी

अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश पर राय

  • आर्थिक स्थितियां, जियोपॉलिटिकल टेंशन सोने के निवेश पर असर डाल सकते हैं

  • गिरावट में खरीदारी' की रणनीति से कीमत में उतार-चढ़ाव का फायदा मिलेगा

  • जियो पॉलिटिकल अनिश्चितताएं बनी रहती हैं, सोना एक सुरक्षित निवेश बना रहेगा

  • निवेशकों के लिए स्थिरता और संभावित विकास के मौके मुहैया कराता है

विनायक मेहता, फाउंडर, द इनफिनिटी ग्रुप

टाटा पावर पर HSBC की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 300 रुपये किया

  • शेयर को डाउनग्रेड करके REDUCE रेटिंग की

  • क्रियान्वयन कंपनी के नियंत्रण में नहीं

  • पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट का धीमा क्रियान्वयन

  • अर्निंग्स अनुमान और वैल्यूएशन को अपडेट किया

अक्षय तृतीया पर गोल्ड ETF में निवेश पर राय

जिरोधा फंड हाउस

  • गोल्ड ETF में निवेश करने से लिक्विडिटी, लागत, सुरक्षा सहित कई फायदे मिलते हैं

  • फिजिकल सोने से जुड़ी स्टोरेज, शुद्धता की चिंताओं, बीमा के झंझट को खत्म कर सकते हैं

  • जिरोधा गोल्ड ETF में निवेश करके स्टॉक एक्सचेंज पर निवेश के लचीलेपन का आनंद ले सकते हैं

विशाल जैन, CEO, Zerodha Fund House

अक्षय तृतीया पर गोल्ड NBFCs में तेजी

भारत पेट्रोलियम पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 730 रुपये किया

  • 23% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • Q4 EBITDA जेफरीज के अनुमान से 30% कम

  • कमजोर रिफाइनिंग सेगमेंट की वजह से कमजोर Q4

  • रूसी क्रूड डिस्काउंट घटने से कम GRMs

  • डीजल/ पेट्रोल मार्केटिंग मार्जिन 3/7.6 रुपये/ लीटर पर रहा

1 साल में गोल्ड ETFs का रिटर्न

अक्षय तृतीया पर गोल्ड शेयरों में तेजी

एस्कॉर्ट्स पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 4200 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 में एग्री ग्रोथ में बदलाव की उम्मीद

  • सामान्य मानसून और नरम सरकारी नीतियों की उम्मीद

  • मध्य अवधि की ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद

  • FY24–26E/FY24-28E के दौरान 30%/22% रेवेन्यू CAGR और 34%/26% EBITDA CAGR

मणप्पुरम फाइनेंस में 2.5% से ज्यादा की तेजी

मुथूट फाइनेंस में गिरावट

PC ज्वेलर में करीब 1% की तेजी

कल्याण ज्वेलर्स में 1% से ज्यादा की गिरावट

टाइटन के शेयर में तेजी

  • अक्षय तृतीया के दिन टाइटन के शेयरों में करीब 0.5% की तेजी

  • इंट्राडे में 3,265 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा

बाजार में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में मजबूत कारोबार कारोबार नजर आ रहा है.

सेंसेक्स 0.06% चढ़कर 72,447 पर कारोबार कर रहा है. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली है.

निफ्टी 21,990 पर खुला. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

मिला-जुला सेक्टोरल कारोबार देखने को मिल रहा है. IT 1.05% गिरा. PSU बैंक में 0.52% की गिरावट है. एनर्जी 0.97% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.22% की गिरावट दिखी.

प्री-ओपन में बाजार चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को प्री-ओपन में मजबूत नजर आया

  • सेंसेक्स 0.10% या 71 अंक चढ़कर 72,475 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.15% या 33 अंक चढ़कर 21,991 पर पहुंचा

Source: Exchanges

एशियन पेंट्स पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 2200 रुपये किया

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • Q4 अनुमान से कम रहा

  • मार्जिन में तेज गिरावट

  • ग्रोथ प्राथमिकता

  • प्रतिस्पर्धा बढ़ना चिंता की बात

एस्कॉर्ट्स पर एमके की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3850 रुपये

  • 12% अपसाइड के साथ ADD रेटिंग

  • नए प्रोडक्ट पेश करने के साथ मजबूत एक्सपोर्ट आउटलुक

  • FY25 में कम से मिड सिंगल डिजिटल इंडस्ट्री ग्रोथ के लिए मैनेजमेंट गाइडेंस

  • ज्यादा इनकम की वजह से FY25E/26E EPS में 2%/3% की बढ़ोतरी

खबरों में शेयर

  • One 97 Communications: पेटीएम ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि कंपनी को कर्ज देने वाले अब रिपेमेंट डिफॉल्ट्स के चलते लोन गारंटी से वसूलने की तैयारी कर रहे हैं. कंपनी लोन के डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम करती है और अपने लेंडिंग पार्टनर्स को डिफॉल्ट गारंटी या दूसरी लोन गारंटी अपनी तरफ से उपलब्ध नहीं करवाती.

  • Brigade Enterprises: कंपनी बेंगलुरु में एक रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करेगी, जिसकी ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 660 करोड़ रुपये होगी.

  • Adani Enterprises: कंपनी की मॉरीशस बेस्ड सब्सिडियरी अदाणी ग्लोबल ने UAE बेस्ड सिरियस डिजिटेक में 24,500 डॉलर में 49% हिस्सेदारी खरीद ली है.

  • Tata Steel: कंपनी ने इंडियन स्टील & वॉयर में हिस्सेदारी रखने वाली सब्सिडियरी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 98.61% कर दी है.

  • LIC: कंपनी को 127 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला है, जिसमें 114 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है.

एशियाई बाजार में तेजी

अमेरिकी बाजार में तेजी

गुरुवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए.

  • डाओ जोंस 0.85% चढ़कर 39,387.76 पर बंद

  • S&P 0.51% चढ़कर 5,214.08 पर सपाट बंद

  • नैस्डेक 0.27% चढ़कर 16,346.27 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.25 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.45% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.38% चढ़कर $84.20/बैरल पर

  • नाइमेक्स क्रू़ड 0.48% चढ़कर $79.64/बैरल पर

लेखक राघव वाधवा
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
4 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
5 बाजार में रही तेजी, निफ्टी 22,650 के करीब बंद; बैंक, ऑटो में खरीदारी