स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली

भारतीय शेयर बाजार में आज शनिवार के दिन स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रहा. आज के दिन पहले हाफ में प्राइमरी और दूसरे हाफ में डिजास्टर रिकवरी साइट पर ट्रेडिंग हुई.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

आज NSE, BSE पर स्पेशल ट्रेडिंग

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग होगी. इसमें दो हाफ में शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी.

पहले हाफ में प्राइमरी साइट और दूसरे हाफ में डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) पर ट्रेडिंग होगी.

मार्केट रेगुलेटर SEBI की गाइडलाइंस के बाद ये स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित जा रहा है. SEBI की गाइडलाइंस के हिसाब से NSE और BSE को DR साइट तैयार करनी थी, जिसके बाद एक्सचेंजेज ने इससे जुड़ा फ्रेमवर्क तैयार किया है.

पहला हाफ

दूसरा हाफ

इन शेयरों पर रखें नजर

  • विप्रो: कंपनी ने अमित चौधरी के इस्तीफे के बाद संजीव जैन को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर नियुक्त किया है.

  • डॉक्टर रेड्डीज: USFDA ने विशाखापट्टनम फैसिलिटी में 8 से 17 मई तक जांच की और 2 ऑब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया.

  • नेस्ले इंडिया: रॉयल्टी फीस बढ़ाने के प्रस्ताव को अधिकतर शेयरधारकों ने खारिज किया.

  • डालमिया भारत: कंपनी की आर्म ने तमिलनाडु में सीमेंट प्लांट शुरू किया. इसकी क्षमता 1 MTPA है. इसके बाद कंपनी की कुल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 45.6 MTPA हो जाएगी.

  • सेंट्रम कैपिटल: बोर्ड ने शैलेंद्र आप्टे को कंपनी के CFO के पद पर नियुक्त किया.

  • डेल्हिवरी: बोर्ड ने UK स्थित आर्म डेल्हिवरी कॉर्प के लिक्विडेशन को मंजूरी दी. इसके साथ ही बोर्ड ने 100% ओन्ड सब्सिडियरी डेल्हिवरी रोबोटिक्स इंडिया के इनकॉरपोरेशन को भी मंजूरी दी.

वेदांता पर सिटी की राय

  • 425 रुपये टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार

  • 11 रुपये/ शेयर के पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी

  • कंपनी बोर्ड ने 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

  • ये पैसा इक्विटी/ कन्वर्टेबल सिक्योरिटीज के जरिए जुटाया जाएगा

  • फंड जुटाने से कंपनी की कैश सिचुएशन में आएगा सुधार

  • Q1FY25 में स्टील/ आयरन बिजनेस बेचने को मंजूरी मिलने का अनुमान

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार

डाओ जोंस 0.34% (135 अंक) चढ़कर बंद हुआ. जबकि टेक शेयर्स में हल्की बिकवाली रही और नैस्डेक लगभग सपाट रहा. S&P 500 में भी 0.12% की मामूली बढ़त रही.

JPM में 1.14%, टेस्ला में 1.5% वॉलमार्ट में 1%, अमेजॉन में 0.6% और नाइक में 0.5% की तेजी रही. जबकि इंटेल कॉर्प 0.6%, मैकडॉनल्ड 0.4% तक टूट गया. एप्पल ने फ्लैट कारोबार किया. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.422 पर है.

JSW स्टील पर नुवामा की राय

  • शेयर के लिए 941 रुपये टारगेट प्राइस के साथ HOLD रेटिंग बरकरार

  • EBITDA लाइन पर, स्टील की घटती कीमतों और कोयले के बढ़ते दाम के चलती रही कमी

  • Q1FY25 में कोयले के कम दाम के चलते EBITDA में सुधार का अनुमान

  • FY25-27E के लिए 64,400 करोड़ रुपये कैपेक्स होने का अनुमान

  • FY26E के आगे EV/EBITDA को 7.5x से बढ़ाकर 8x करने का टारगेट

निफ्टी50 इंडेक्स में जोड़े जाने के लिए ट्रेंट, BEL सबसे मजबूत दावेदार

नुवामा रिसर्च ने सितंबर 2024 में इंडेक्स में होने वाले बदलाव के लिए अपना अनुमान जारी किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी50 इंडेक्स में एंट्री के लिए ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) सबसे मजबूत दावेदार हैं. वहीं, LTIमाइंडट्री और डिविज लैब्स को इस लिस्ट से हटाया जा सकता है.

Source: Nuvama Alternative & Quantitative Research

पहले प्री-ओपन में बाजार में बढ़त

स्पेशल ट्रेडिंग के पहले सेशन में प्री-ओपन में भारतीय शेयर बाजार में बढ़त नजर आ रही है.

  • सेंसेक्स 0.01% या 4 अंक चढ़कर 73,921 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.21% या 47 अंक चढ़कर 22,513 पर पहुंचा

ये ट्रेडिंग प्राइमरी साइट पर हो रही है.

Source: Exchanges

एंबर एंटरप्राइजेज Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 6.6% घटकर 2,805 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 8.4% घटकर 99 करोड़ रुपये

  • EBITDA 9% बढ़कर 222 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 6.8% से बढ़कर 7.9%

Source: Exchange filing

बाजार में मजबूती

भारतीय शेयर बाजार में पहले ट्रेडिंग सेशन में शुरुआती कारोबार में मजबूती नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.15% या 110 अंक चढ़कर 74,034 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.17% या 38 अंक चढ़कर 22,503 पर कारोबार कर रहा है. इसके 40 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली है.

अदाणी ग्रुप के सभी शेयर चढ़े

निफ्टी PSU बैंक शेयरों में बढ़त

जी एंटरटेनमेंट 5% तक उछला

शनिवार को पहले ट्रेडिंग सेशन में जी एंटरटेनमेंट का शेयर 5% तक उछला और 141.65 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

पहले हाफ में सपाट कारोबार

शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के पहले हाफ में सपाट कारोबार नजर आया.

सेंसेक्स 0.06% या 43 अंक चढ़कर 73,960 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली रही.

सेंसेक्स BSE30 इंडेक्स के लिए 30 दिन का वॉल्यूम एवरेज 11.69 रहा, जबकि आज के दिन वॉल्यूम 0.54 मिलियन रहा.

निफ्टी 0.07% या 16 अंक चढ़कर 22,482 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 30 दिन का वॉल्यूम एवरेज 315.76 मिलियन रहा, जबकि आज के दिन वॉल्यूम 9.57 मिलियन रहा.

Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 1.32% चढ़ा. निफ्टी रियल्टी में 0.84%, निफ्टी फार्मा में 0.61% की तेजी रही. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे कम 0.01% चढ़ा.

Source: NSE
Source: NSE

दूसरा हाफ सुबह 11:15 बजे

स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का दूसरा हाफ सुबह 11:15 बजे शुरू होगा. इसमें डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) पर ट्रेडिंग होगी. शुरू के 7 मिनट बाजार में प्री-ओपन होगा. इसके बाद 11:30 बजे से अगले 1 घंटे तक DR साइट पर ट्रेडिंग होगी.

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • आय 16% बढ़कर 2,697 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 88% बढ़कर 481 करोड़ रुपये

  • EBITDA 42% बढ़कर 699 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 21.3% से बढ़कर 25.9%

Source: Exchange filing

दूसरे हाफ में प्री-ओपन में बाजार में बढ़त

शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दूसरे हाफ में प्री-ओपन में बाजार में तेजी नजर आई. ये ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइट (DR site) पर हो रही है.

  • सेंसेक्स 0.31% या 233 अंक चढ़कर 74,150 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.14% या 32 अंक चढ़कर 22,498 पर पहुंचा

Source: Exchanges

दूसरे हाफ में बाजार में तेजी

शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दूसरे हाफ में बाजार में हल्की तेजी नजर आ रही है.

सेंसेक्स 0.12% या 87 अंक चढ़कर 74,004 पर कारोबार कर रहा है. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली है.

निफ्टी 0.14% या 31 अंक चढ़कर 22,497 पर कारोबार कर रहा है. इसके 36 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली है.

Source: NSE
Source: NSE

अधिकतर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.29% की तेजी है. निफ्टी फार्मा 0.74%, निफ्टी PSU बैंक 0.67% चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक में 0.1% और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.03% की तेजी है.

Source: NSE
Source: NSE

कोचीन शिपयार्ड शेयर 52-हफ्ते की ऊंचाई पर

कोचीन शिपयार्ड शेयर शनिवार को 52-हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया.

कंपनी शेयर इंट्राडे में 1,485.55 की 52-हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया.

शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया है.

अधिकतर रेलवे शेयरों में मजबूती

निफ्टी मीडिया इंडेक्स के सभी शेयरों में मजबूती

बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद

शनिवार के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दूसरे हाफ में बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए.

सेंसेक्स 0.12% या 89 अंक चढ़कर 74,006 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 0.16% या 36 अंक चढ़कर 22,502 पर बंद हुआ. इसके 38 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source: NSE
Source: NSE

सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 1.34% की तेजी रही. वहीं, निफ्टी रियल्टी 0.78% चढ़ा. निफ्टी PSU बैंक 0.67%, निफ्टी फार्मा 0.67% चढ़े.

Source: NSE
Source: NSE

Also Read: Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक Q4 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 26% बढ़कर 934 करोड़ रुपये (YoY)

  • मुनाफा 6.5% बढ़कर 330 करोड़ रुपये (YoY)

  • नेट NPA 0.17% से बढ़कर 0.28% (QoQ)

  • ग्रॉस NPA 2.18% से बढ़कर 2.23% (QoQ)

Source: Exchange filing

FIIs ने की 93 करोड़ रुपये की बिकवाली

शनिवार को FIIs ने 93 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 153 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Source: NSE

लेखक मंगलम मिश्र
जरूर पढ़ें
1 निफ्टी 1,379 अंक टूटा; FIIs, DIIs की भारी बिकवाली
2 बाजार में भारी उठा-पटक, निफ्टी के मार्केट कैप से 12 लाख करोड़ रुपये साफ, बैंक पिटे, रेलवे शेयर पटरी से उतरे
3 FIIs ने ₹6,850.76 करोड़ की खरीदारी की, अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ के पार
4 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल