NDTV Profit Exclusive: ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक तरीके से हेल्थ इंश्योरेंस में एंट्री करेगी LIC

शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद, प्रोडक्ट और मार्केटिंग के स्तर पर कंपनी की दिशा में काफी बदलाव आया है.

Source: NDTV Profit

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का अगला कदम हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में पांव जमाने का है. कंपनी के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती (Sidhartha Mohanty) ने NDTV Profit को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी.

मोहंती ने NDTV Profit के सजीत मंघाट (Sajeet Manghat) से बातचीत में कहा, 'हेल्थ इंश्योरेंस में काफी स्पेस है और हेल्थ एक्सपेंडिचर में कवरेज काफी कम है'.

उन्होंने कहा, 'कंपनी को हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स का कुछ अनुभव है और सभी की एक आम डिमांड है कि LIC को हेल्थ स्पेस में होना चाहिए. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक तरीके के साथ हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में आने के लिए काम कर रही है'. मोहंती ने बताया, 'कंपनी आंतरिक रूप से हेल्थ इंश्योरेंस पर काम कर रही है और इसके लिए कंपोजिट लाइसेंस को मंजूरी मिल गई है'.

शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद, प्रोडक्ट और मार्केटिंग के स्तर पर कंपनी की दिशा में काफी बदलाव आया है. 'मार्च 2022 में, नॉन-पार शेयर पर सालाना प्रीमियम 7.12% था और आज ये 18.32% है. इसके साथ ही, हमारा टारगेट 20-25% का है', मोहंती ने कहा.

हर साल कंपनी नॉन-पार सेगमेंट में 2-3% की ग्रोथ करती है. उन्होंने कहा, 'इसके साथ ही, हमारा फोकस पार सेगमेंट पर भी है, जो हमारा बड़ा सेगमेंट है'.

FY25 में कंपनी की ग्रोथ डबल डिजिट का अनुमान लगा रही है. न्यू बिजनेस मार्जिन की वैल्यू बीते साल 16.8% रही थी और कंपनी मार्जिन के टर्म्स में प्राइवेट खिलाड़ियों से कंपटीशन कर रही है. मोहंती ने बताया, 'हम FY25 में मार्जिन में 2-3% की ग्रोथ का प्लान कर रहे हैं'.

मोहंती के मुताबिक, कंपनी भारत की ग्रोथ स्टोरी में एक बड़ी भूमिका तय कर सकती है.

मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2.5% बढ़कर 13,763 करोड़ रुपये रहा था.

Also Read: LIC Q3 Results: मुनाफे में 26 गुना उछाल, प्रीमियम आय 15% बढ़ी

जरूर पढ़ें
1 Hyundai IPO: ह्युंदई IPO के जरिए जुटा सकती है 3.5 बिलियन डॉलर! टूटेगा LIC का रिकॉर्ड; आखिर कहां जाएगा इतना पैसा?
2 Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लाएगी 3,000 करोड़ रुपये का IPO, SEBI में दाखिल किए पेपर्स
3 Hyundai India IPO: मारुति के मुकाबले कैसा है कंपनी का वैल्यूएशन?
4 ह्युंदई के लिए भारतीय बाजार बहुत बड़ा, ग्लोबल सेल्स में इंडियन मार्केट का एक-चौथाई योगदान
5 LIC को SEBI से राहत, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों का पालन करने के लिए मिले अतिरिक्त तीन साल