LIC ने Hudco के OFS में खरीदा 50% से ज्यादा हिस्सा, 4% से ज्यादा टूटा शेयर

चालू कैलेंडर वर्ष में Hudco का शेयर 45.1% तक चढ़ चुका है. 4 अक्टूबर को इसने 95.9 रुपये प्रति शेयर का लाइफ टाइम हाई भी बनाया था.

Source: Reuters

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation of India Ltd.) ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (Hudco) के OFS में 52.6% हिस्सा खरीद लिया है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक- इससे LIC की Hudco हिस्सेदारी बढ़कर 8.9% या 17.8 करोड़ शेयरों की हो गई है, पहले LIC की हिस्सेदारी 5.2% या 10.4 करोड़ शेयरों की थी.

Hudco ने OFS के जरिए 14 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जो कि कंपनी की कुल 7% हिस्सेदारी है, इसमें 7 करोड़ शेयरों का ग्रीन शू ऑप्शन भी है. बोली 79 रुपये प्रति शेयर के भाव पर रखी गई थी, जो कि पहले दिन 2.1 गुना सब्सक्राइब हुआ था और नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था.

Hudco का शेयर इंट्राडे में 4.65% तक गिर गया, जो कि 12 सितंबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. सुबह 11:50 बजे तक भी इसमें 4% से ज्यादा की गिरावट थी और ये 74.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था.

चालू कैलेंडर वर्ष में Hudco का शेयर 45.1% तक चढ़ चुका है. 4 अक्टूबर को इसने 95.9 रुपये प्रति शेयर का लाइफ टाइम हाई भी बनाया था.

4% से ज्यादा टूटा Hudco का शेयर