JSW Steel Share: स्टॉक मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा तो है, लेकिन समझदारी, सलाह और रणनीति के साथ निवेश करना फायदेमंद भी है. और बात जब लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की हो तो कई बार किस्मत ही पलट जाती है. केरल के एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ.
उन्हें साल 1995 में किए गए निवेश का सर्टिफिकेट मिला है, ये तब का है, जब उसके पिता ने 1 लाख रुपए JSW स्टील में लगाए थे, इसकी वैल्यू अब 80 करोड़ रुपये की है. यानी एक ही झटके में ये व्यक्ति करोड़पति बन गया है.
शेयर बाजार इन्वेस्टर सौरव दत्ता ने एक रेडिट यूजर्स की कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की. सौरव दत्ता ने लिखा कि, 'रेडिट पर एक व्यक्ति को पता चला कि उसके पिता ने साल 1990 में 1 लाख रुपये में JSW के शेयर खरीदे थे. आज इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है.'
यूजर्स ने कहा, 'ये तो कमाल हो गया'
सौरव दत्ता के इस पोस्ट के बाद से ही ये मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक एक्स यूजर ने कमेंट किया कि, ' इसलिए अच्छे बिजनेस को सेल करने में जल्दबाजी न करें, अगर कंपनी ठीक है तो टाइम को अपना काम करने दीजिए.'
दूसरे यूजर ने कहा कि कि अब इस सर्टिफिकेट मिलने के बाद वे रिटायर हो सकते हैं, साथ ही शांति से अपना जीवन जी सकते हैं. तो एक ने लिखा कि लोगों को एहसास नहीं होता कि स्टॉक स्प्लिट, बोनस समय के साथ बढ़ते ही जाते हैं. ये जादुई है.
पहले स्टॉक्स डिजिटल की जगह फिजिकल फॉर्म में खरीदे और बेचे जाते थे. मार्केट में निवेश करने वालों की संख्या भी बेहद कम थी.
कंपनी के शेयर ने किया कमाल
JSW स्टील की बात करें तो कंपनी भारत की बड़ी स्टील निर्माता है. भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने अच्छा बिजनेस किया है. कंपनी का शेयर मूल्य लगभग 1004.90 रुपये है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.37 ट्रिलियन रुपये है. JSW स्टील के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में कमाल की तेजी दिखाई है, जिससे लॉन्ग टर्म निवेशकों ने अच्छा पैसा बनाया है.