Market Closing: दो दिनों की तेजी हुई गायब, बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद; HDFC, रिलायंस ने बनाया दबाव

HDFC बैंक और HDFC के डिविडेंड के ऐलान से शेयर पर दबाव दिखा और दोनों शेयर सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में रहे.

Source: Canva

बीते दो सत्रों की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. एकदम फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में उतार चढ़ाव भी देखने को मिला. सेंसेक्स 600 अंकों के दायरे में कारोबार करता नजर आया, अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दिन के निचले स्तरों के करीब बंद हुए.

आज बाजार पर HDFC और HDFC बैंक दोनों ने ही दबाव बनाया. HDFC बैंक और HDFC के डिविडेंड के ऐलान से शेयर पर दबाव दिखा और दोनों शेयर सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में रहे.

इसके अलावा, सोमवार को PVR Inox के कमजोर नतीजों का असर आज शेयरों पर दिखा. पड़ा. कंपनी ने पिछली तिमाही में 333 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. कंपनी का शेयर भी 2.17% टूटकर बंद हुआ.

बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा पिछली तिमाही में 4,775 करोड़ रुपये दर्ज हुआ, जिससे शेयर को रफ्तार मिली और शेयर 1.82% की मजबूती के साथ बंद हुआ.

वोडाफोन में 11,000 नौकरियों में कटौती के प्लान के बाद शेयर की मजबूती 4.26% तक चढ़ गए

Also Read: Vodafone Layoffs: 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी वोडाफोन, CEO ने बताया पूरा प्लान

सेंसेक्स 62,000 के नीचे बंद

मंगलवार को सेंसेक्स मामूली मजबूती के साथ 62,474 पर खुला. लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर दबाव दिखा. पहले हाफ में सेंसेक्स ने रिकवरी की कोशिश की, लेकिन ये ज्यादा प्रभावी नहीं रही. दूसरे हाफ में बिकवाली बढ़ी और सेंसेक्स दिन के निचले स्तर के करीब 0.66% या 413 अंक टूटकर 61,932 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

निफ्टी करीब 150 अंक टूटा

निफ्टी ने मामूली मजबूती के साथ 18,432 पर शुरुआत की. यही निफ्टी का इंट्राडे का उच्चतम स्तर भी रहा. निफ्टी करीब 150 अंक टूटा. आखिरी एक घंटे में बिकवाली से निफ्टी 112 अंक या 0.61% टूटकर 18,286 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • BPCL (+1.48%)

  • ONGC (+1.45%)

  • कोल इंडिया (+1.37%)

  • बजाज फाइनेंस (+1.08%)

  • NTPC (+0.85%)

TOP LOSERS

  • HDFC (-2.22%)

  • टाटा मोटर्स (-1.83%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.8%)

  • HDFC बैंक (-1.7%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (-1.53%)

फाइनेंशियल सेक्टर पर पड़ा दबाव

HDFC और HDFC बैंक में बिकवाली का असर बाजार पर पड़ा. बैंक निफ्टी 0.38% टूटा. इसके साथ ही ऑटो शेयरों में भी बिकवाली रही. IT ने बाजार को शुरुआत में संभाला, लेकिन ये खरीदारी ज्यादा देर नहीं चली. बाजार बंद होने तक IT 0.18% चढ़कर बंद हुआ. PSU बैंक में 0.72% की मजबूती रही. क्रूड पर विंडफॉल टैक्स खत्म करने का असर सेक्टर पर नहीं पड़ा और ऑयल एंड गैस में 0.18% की गिरावट रही.

मिडकैप टूटा, स्मॉलकैप चढ़ा

मंगलवार को मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में मजबूती के साथ कारोबार होता दिखा. मिडकैप 0.33% चढ़ा और इसके 25 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.17% टूटा और इसके 26 शेयरों में बिकवाली रही.

ओवरऑल बाजार में खरीदारी

BSE सेंसेक्स पर 1,851 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,674 शेयरों में बिकवाली रही. 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.