Market Closing: दायरे में रहने के बाद मजबूती के साथ बंद हुए बाजार, निफ्टी 19,500 के पार; ITC, इंफोसिस और RIL ने दी मजबूती

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया 66.67% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. IRFC और NHPC रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

Source: BQ Prime

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ. अंत में सेंसेक्स 152 और निफ्टी 46 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 230 अंक और निफ्टी में 62 अंकों के दायरे में कारोबार देखने को मिला.

आज मीडिया, फार्मा और तेल सेक्टर ने बाजार को ऊपर की ओर खींचा और बैंक में बिकवाली नजर आई. शेयरों की बात करें तो ITC, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार को मजबूती दी. जबकि HDFC बैंक ने बाजार को गिरावट की ओर खींचा.

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की. हालांकि पूरे दिन ज्यादा उठापटक नहीं देखने को मिली. आज के कारोबार में IRFC और NHPC रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे. मीडिया ने 7,064.20 और IT 32,482.65 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. निफ्टी मिडकैप100 ने 40,273.90 और निफ्टी स्मॉलकैप100 ने 12,701.05 का रिकॉर्ड हाई बनाया.

वहीं, नायका, IRFC, पटेल इंजीनियरिंग, बिकाजी फूड्स, NHPC, IDBI बैंक में बड़े सौदे हुए. आज विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया की शानदार 66.67% प्रीमियम के साथ 165 रुपये पर लिस्टिंग भी हुई. हालांकि ये 12% से ज्यादा की गिरावट के साथ 144.80 रुपये पर बंद हुआ.

Also Read: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया IPO के निवेशक मालामाल! 66.7% प्रीमियम के साथ 165 रुपये पर लिस्ट

सेंसेक्स 65,800 तक पहुंचा

सेंसेक्स 65,672 पर खुला. दायरे में कारोबार से ये 65,601 के इंट्राडे लो तक गया और 65,832 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. करीब 230 अंक के दायरे में कारोबार करता सेंसेक्स 0.23% या 152 अंक चढ़कर 65,780 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,500 के पार बंद

निफ्टी 19,565 पर खुला. दायरे में कारोबार के बीच ये 19,526 के इंट्राडे लो तक आया. हालांकि ये 19,587 के इंट्राडे हाई तक भी पहुंचा. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.24% या 46 अंक चढ़कर 19,575 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • अपोलो हॉस्पिटल (+3.31%)

  • कोल इंडिया (+3.05%)

  • सन फार्मा (+2.07%)

  • BPCL (+1.6%)

  • बजाज ऑटो (+1.39%)

TOP LOSERS

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.49%)

  • SBI लाइफ (-1.42%)

  • डॉक्टर रेड्डीज (-1.42%)

  • मारुति (-0.97%)

  • आयशर मोटर्स (-0.89%)7,064.20

मीडिया, फार्मा, रियल्टी चढ़े

मीडिया 3.19% चढ़ा. वहीं, फार्मा में 1.1% और रियल्टी में 1.06% की तेजी रही. हालांकि बैंक निफ्टी में 0.1% की गिरावट रही. मीडिया ने 7,064.20 और IT 32,482.65 का नया ऑल टाइम हाई बनाया.

मिडकैप, स्मॉलकैप का रिकॉर्ड हाई

निफ्टी मिडकैप100 ने 40,273.90 ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. ये 1.06% चढ़ा और इसके 72 शेयरों में खरीदारी रही.

निफ्टी स्मॉलकैप100 ने 12,701.05 का रिकॉर्ड हाई बनाया. ये 0.84% चढ़ा और इसके 53 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार

BSE सेंसेक्स में 2,146 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,526 शेयरों में गिरावट रही. 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.