Market Closing: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार सपाट बंद; मेटल मजबूत, लेकिन FMCG में रही गिरावट

टाटा स्टील के नतीजों का असर मेटल सेक्टर पर नजर आया. वहीं, ITC की गिरावट FMCG सेक्टर को ले डूबी.

Source: Canva

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट होकर बंद हुए. टाटा स्टील के पॉजिटिव नतीजों से पूरा मेटल सेक्टर चढ़ा. वहीं, ऑयल शेयरों ने भी बाजार को मजबूती दी, लेकिन ITC की गिरावट का असर FMCG पर नजर आया. PSU बैंक में बिकवाली का असर भी बाजार पर बराबर पड़ा. आखिरकार कारोबार बंद होने पर बाजार सपाट होकर बंद हुए.

मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच भारतीय बाजार सपाट होकर खुले. पहले हाफ में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार चला. दूसरे हाफ में एशियन पेंट्स और बजाज ऑटो के नतीजों से दबाव पड़ा और बाजार दिन के निचले स्तर तक पहुंचे. इसी दौरान रिकवरी भी दिखी. आखिरकार कारोबार बंद होने तक बाजार सपाट होकर बंद हुए.

आज अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा तेजी, अदाणी ग्रीन, अदाणी पावर और अदाणी ट्रांसमिशन में रही.

Also Read: Asian Paints Q1 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 52% बढ़ा, मार्जिन में सुधार

सेंसेक्स 66,500 के नीचे लुढ़का

सेंसेक्स हल्की मजबूती के साथ 66,531 पर खुला. पूरे दिन कारोबार में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 66,559 के इंट्राडे हाई तक गया. दूसरे हाफ में एशियन पेंट्स और बजाज ऑटो के नतीजों से बाजार टूटा और 66,178 के इंट्राडे लो तक गया. लेकिन तुरंत ही रिकवरी भी नजर आई. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.04% या 29 अंक टूटकर 66,356 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 19,700 के नीचे बंद

निफ्टी 19,729 पर खुला जो कि इसका इंट्राडे हाई भी रहा. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 19,616 के इंट्राडे लो तक गया. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.04% या 8 अंक चढ़कर 19,681 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • हिंडाल्को (+3.82%)

  • टाटा स्टील (+3.25%)

  • JSW स्टील (+3.21%)

  • NTPC (+2.42%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+2.11%)

TOP LOSERS

  • एशियन पेंट्स (-4.04%)

  • ITC (-1.92%)

  • L&T (-1.7%)

  • ब्रिटानिया (-1.68%)

  • इंडसइंड बैंक (-1.41%)

मेटल सेक्टर ने बाजार को किया लीड

टाटा स्टील के अनुमान से बेहतर नतीजे के दम पर मेटल सेक्टर 2.94% चढ़कर बंद हुआ. वहीं, ऑटो में भी 0.95% की मजबूती रही. मीडिया 1.51% चढ़ा. तेल में 0.69% की तेजी रही. वहीं, PSU बैंक 1.46% टूटा. FMCG में 0.86% की गिरावट रही.

मिडकैप स्मॉलकैप में खरीदारी

मिडकैप100 0.39% चढ़ा और इसके 54 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.11% टूटा और इसके 48 शेयरों में बिकवाली रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स में 1,745 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 1,794 में बिकवाली रही. 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.