Market Closing: आखिरी घंटे में खरीदारी से चढ़े बाजार; ITC, एयरटेल, अदाणी एंटरप्राइजेज में तेजी

दूसरे हाफ में बाजार में रियल्टी और FMCG में खरीदारी बढ़ी जिससे सेंसेक्स ने 400 अंक की रिकवरी दिखाई और बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा.

Source: Canva

मई वायदा की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच झूलते नजर आए. बाजार लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद दिन के निचले स्तरों से रिकवर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 62,000 के बेहद करीब बंद हुआ है, जबकि निफ्टी की क्लोजिंग 18300 के ऊपर रही है. ITC, एयरटेल और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.

Also Read: US Debt Ceiling Crisis: 4 घंटे की मुलाकात, नहीं बनी डेट सीलिंग पर बात, फिच ने अमेरिका की AAA रेटिंग घटाने की दी चेतावनी

हिंदुस्तान जिंक की प्रमोटर वेदांता ने कंपनी के 3.3% शेयर गिरवी रखे जिसके बाद हिंदुस्तान जिंक 0.54% टूटा. हालांकि वेदांता में 1.53% की तेजी रही. UBS ने टाटा मोटर्स में बिकवाली पर राय दी, जिससे शेयर 1.03% टूटकर बंद हुआ.

सेंसेक्स निचले स्तर से 400 अंक रिकवर

मंथली एक्सपायरी पर सेंसेक्स मामूली गिरावट के बीच 61,706 पर खुला. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बीच दूसरे हाफ में सेंसेक्स दिन के निम्नतम स्तर 61,484 पर पहुंचा. इसके बाद बाजार में रियल्टी और FMCG में खरीदारी बढ़ी जिससे सेंसेक्स ने 400 अंक की रिकवरी दिखाई. दिन के उच्चतम स्तर के नजदीक सेंसेक्स 0.16% या 99 अंक चढ़कर 61,873 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी पहुंचा 18,300 के पार

निफ्टी ने 18,269 से शुरुआत की और दिन के निम्नतम स्तर 18,202 तक पहुंचा. हालांकि दूसरे हाफ में खरीदारी का असर बाजार पर पड़ा और निफ्टी करीब 125 अंक चढ़कर 18,325 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. कारोबार बंद होने तक निफ्टी 0.2% या 36 अंक चढ़कर 18,321 पर बंद हुआ. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • बजाज ऑटो (+2.8%)

  • भारती एयरटेल (+2.66%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+2.5%)

  • ITC (+1.76%)

  • डिविस लैब (+1.55%)

TOP LOSERS

  • विप्रो (-1.4%)

  • टाटा मोटर्स (-1.03%)

  • UPL (-0.95%)

  • HDFC (-0.91%)

  • सनफार्मा (-0.75%)

रियल्टी और FMCG ने खींचा बाजार

मंथली एक्सपायरी पर रियल्टी और FMCG ने बाजार को खींचा. पहले हाफ में ही दोनों सेक्टरों में खरीदारी रही. दूसरे हाफ में PSU बैंक और तेल सेक्टर ने बाजार पर दबाव बनाए रखा, लेकिन बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा. रियल्टी 1.16% चढ़ा. FMCG में 0.69% की मजबूती रही. इसके साथ ही PSU बैंक 0.45% टूटा.

मिडकैप और स्मॉलकैप का बेहतर प्रदर्शन

मिडकैप 0.69% चढ़ा और इसके 37 शेयरों में खरीदारी रही. इसके साथ ही स्मॉलकैप में 0.4% की मजबूती रही और इसके 25 शेयरों में खरीदारी रही.

अदाणी ग्रुप शेयरों में मिला-जुला कारोबार

3-दिन की शानदार तेजी के बाद अदाणी ग्रुप शेयर बुधवार और आज दबाव के साथ कारोबार करते नजर आए. अदाणी ग्रुप के 4 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही. NDTV 5% चढ़ा. वहीं, अदाणी विल्मर में सबसे ज्यादा 2.64% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

BSE सेंसेक्स पर 1,896 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं 1,596 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.