Market Closing: ऑटो, बैंकिंग के दम पर चढ़ा बाजार; RBI MPC से पहले दायरे में कारोबार

मिडकैप100, निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. पहले हाफ में बनी मजबूती दूसरे हाफ में भी जारी रही.

Source: Pixabay

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शुरुआती तेजी रही, जो बंद होने तक जारी रही. FADA की मई महीने में गाड़ियों की बिक्री पर पॉजिटिव रिपोर्ट से ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी दिखी और सेक्टर सबसे ज्यादा चढ़ा.

6-8 जून को होने वाली RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी के पहले बाजार में दायरे में कारोबार रहा. कारोबार बंद होने तक शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. अंत में सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 156 अंक गिरकर और निफ्टी 47 अंक गिरकर बंद हुआ.

Also Read: RBI MPC Meet: महंगाई नियंत्रण में, आंकड़ें दे रहे संकेत, ब्याज दरों का 'पॉज' बटन दबाए रख सकता है RBI

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद बाजार संभला और खरीदारी ने जोर पकड़ा. मिडकैप, निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. पहले हाफ में बनी मजबूती दूसरे हाफ में भी जारी रही. पूरे दिन दायरे में कारोबार दिखा और बाजार लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुआ.

Also Read: Auto Retail Sales: मई में खूब बिकीं गाड़ियां, रिटेल बिक्री 10% बढ़ी, EVs ने पकड़ी रफ्तार: FADA

सेंसेक्स में 200 अंक के दायरे में कारोबार

सेंसेक्स ने करीब 200 अंकों के उछाल के साथ 62,759 पर शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव दिखा. पहले हाफ में मजबूती से सेंसेक्स 62,943 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा और 200 अंक के दायरे में कारोबार करता दिखा. कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स 0.38% या 240 अंक चढ़कर 62,787 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 18,600 के पार खुला

निफ्टी ने 18,600 के लेवल के ऊपर 18,612 से शुरुआत की. ऑटो और बैंकिंग में खरीदारी से बाजार चढ़ा और निफ्टी 18,640 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा. 60 अंक के दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में निफ्टी 60 अंक चढ़कर 18,594 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+4.03%)

  • एक्सिस बैंक (+2.67%)

  • टाटा मोटर्स (+1.93%)

  • L&T (+1.51%)

  • ग्रासिम (+1.4%)

TOP LOSERS

  • डिवीज लैब (-1.4%)

  • टेक महिंद्रा (-1.22%)

  • एशियन पेंट्स (-1.16%)

  • नेस्ले इंडिया (-0.96%)

  • BPCL (-0.9%)

ऑटो, मीडिया में रही खरीदारी

मई महीने में गाड़ियों पर FADA की रिपोर्ट से बाजार पर ऑटो सेक्टर ने शुरुआती बढ़त बनाई जो कारोबार बंद होने तक जारी रही. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.26% चढ़कर बंद हुआ. वहीं, मीडिया में भी 0.88% की तेजी रही. प्राइवेट बैंक 0.68% चढ़ा.

OPEC+ ने 2024 तक 16.6 लाख बैरल प्रतिदिन के उत्पादन कटौती के लक्ष्य से ब्रेंट क्रूड में तेजी दिखी और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी 0.25% चढ़कर बंद हुआ. FMCG 0.45% और IT 0.3% टूटकर बंद हुए.

Also Read: OPEC+ Meet: सऊदी ने चौंकाया, तेल उत्पादन में 10 लाख बैरल रोजाना कटौती का ऐलान, कच्चा तेल चढ़ा

मिडकैप में सपाट कारोबार, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी

मिडकैप 0.09% चढ़ा और इसके 28 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, स्मॉलकैप 0.62% चढ़ा और इसके 34 शेयरों में खरीदारी रही.

ओवरऑल बाजार में जोरदार खरीदारी

BSE सेंसेक्स में 2,192 शेयरों में खरीदारी रही. वहीं, 1,473 शेयरों में बिकवाली रही. 175 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 203 अंक चढ़कर बंद, IT, रियल्टी में खरीदारी
2 Market Closing: बाजार में तेजी; निफ्टी 114 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑटो में खरीदारी
3 Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी निचले स्तरों से 283 अंक चढ़कर बंद, बैंकों ने भरा दम
4 Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 172 अंक गिरकर बंद, IT, इंफ्रा में बिकवाली